Pages

click new

Monday, December 19, 2016

कालेधन पर सरकार का नया दांव, कारण बताकर एक ही बार जमा कर पाएंगे 5000 से ज्यादा रुपए


मोदी के लिए चित्र परिणाम

TOC NEWS

नोटबंदी के 42 दिन बाद सरकार ने कालेधन पर लगाम कसते हुए एक नया आदेश जारी किया है। यह आदेश कालेधन वालों की कमर तोड़ कर रख देगा। 16 दिसंबर तक आप कितना भी पुराना 500 और 1000 का नोट जमा कर सकते थे पर अब सरकार ने 30 दिसंबर तक रुपया जमा करने की लिमिट तय कर दी है।

सरकार ने तय की लिमिट
केन्‍द्र ने नया आदेश जारी करते हुए कहा है 30 दिसंबर तक बैंक खातों में 1000 और 500 रुपये के पुराने नोट कुल 5000 रुपये तक की राश‍ि के सिर्फ एक ही बार जमा कर सकते हैं। यदि आप यह रुपये टुकड़े में जमा करते हैं तो भी कुल पांच हजार रुपये ही जमा कर सकेंगे। यदि रकम पांच हजार से ज्‍यादा होती है तो जमा करने से पहले आप से उन रुपयों का स्‍त्रोत भी पूछा जाएगा। नोटबंदी के 42 वें दिन सरकार का नया फरमान आया। वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक ने 30 दिसम्बर तक पुराने नोट जमा कराने के लिए नए शर्त जारी की है। जमा कराते वक्त जमाकर्ता से दो बैंक अधिकारियो की मौजूदगी में पूछा जाएगा कि आखिरकार अब तक पैसा क्यों नहीं जमा कराया गया।

No comments:

Post a Comment