Pages

click new

Saturday, December 3, 2016

भ्रष्ट कोर्ट रीडर को रिश्वत लेते हुए ट्रेप कराए जाने की अनुमति दिए जाने की मांग

  • जिला अदालत में रीडर की टेबिलों पर कैमरे लगाने की मांग
    • TOC NEWS @ विधिक संवाददाता
      भोपाल। जिला अदालत में विभिन्न कोर्टों में कोर्ट रीडर और बाबुओं की फाईलें रखने की  टेबिलों पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जाने और भ्रष्ट कोर्ट रीडर को रिश्वत लेते हुए ट्रेप कराए जाने की अनुमति दिए जाने की मांग को लेकर एडवोकेट एसोसिएशन फॉर जूनियर के अध्यक्ष यावर खान के नेतृत्व में वकीलों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र शुक्ला को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में यह उल्लेख किया गया है कि प्रधानमंत्री द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्व त्वरित कार्यवाही की जा रही है। पूरे देश में भ्रष्टाचार के विरूद्व जंग जारी है, इसके विपरित अदालत में रीडर, मुंशी और भृत्य खुलेआम रिश्वत लेते हैं.
      ज्ञापन देने के पीछे के कहानी दर्द को बया करती है, जानकारी हो की हर अदालत में ऐसे कोर्ट रीडर और बाबुओं की जमात है जिससे पार  पाने और भ्रष्टाचार के खिलाफ भोपाल से मुहीम चल पड़ी है, जानकारों की माने तो यह अदालत में रीडर, मुंशी और भृत्य खुलेआम रिश्वत का लेनदेन प्रतिदिन करोडो का है, जिस पर लगाम लगाना संभव नहीं है ज्ञापन दाता बताते है कि भ्रष्ट कोर्ट रीडर को रिश्वत लेते हुए ट्रेप कराए जाने की अनुमति दिए जाने की मांग की है अगर मांगें पूरी हो गई तो एशे भ्रष्टाचारियों को पकड़वा कर खुलासा किया जा सकेगा।  वही इनपर लगाम लगेगी। 
      इनका कहना है :- 
      Chanda Bargal भ्रष्टाचार को यदि जड़ से मिटाना है तो यह बहुत ज़रूरी कदम है..लेकिन भारी भ्रष्टाचार के चलते इस मांग को सब ठन्डे बस्ते में डाल देंगे, इसलिए आपकी मांग को और जोरदार ढंग से उठाना होगा। इस न्यायपूर्ण लड़ाई में हम सभी आपके साथ हैं।

      Piyush Gautam
      Piyush GautamIske Alava jo judge Bharst he unpar Bhee LagaM Lagni Chahiye or jo judge Babu ko Kharcha Batate he vo bhee Band hona Chahiye

       Shakeel Khan
      Shakeel Khan बरसों से चल रही इस आश्चर्यजनक रिश्वतख़ोरी पर लगाम लगना ज़रूरी है. जो न्यायाधीशगण की जानकारी में होती है

    No comments:

    Post a Comment