Pages

click new

Monday, December 19, 2016

आख़िरकार प्रदेश में सरकार कौन चला रहा है ?

Toc News
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अरुण यादव ने इन दिनों राज्य में जारी राजनैतिक  व् प्रशासनिक अस्थिरता पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से प्रदेश के व्यापक हितों में जानना चाहा है कि आख़िरकार यहाँ सरकार चला कौन रहा है ?

      श्री यादव ने कहा कि प्रदेश के मुखिया श्री शिवराजसिंह चौहान इन दिनों " नमामि देवी नर्मदे " यात्रा में तल्लीन होकर उनके संरक्षण में उनके परिवार द्वारा पिछले 11 वर्षों में माँ नर्मदा के आँचल तले किये गए अरबों रूपये के रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन और संग्रहण के पापों को धोने में व्यस्त हैं, आईएएस अधिकारी अपने परिवारों के साथ "सर्विस मीट"  में व्यस्त हैं, मंत्रीगण नोटबंदी के कारण भ्रष्टाचार से कमाए गए नगदी को नए नोटों से बदलने में लगे हैं। इसी दौर में आज सोमवार से इन्दौर में प्रारम्भ भाजपा के प्रशिक्षण महाभियान में मंत्रीगण भी चार दिन तक प्रशिक्षण लेंगे "अब इन्हें कौनसे प्रशिक्षण की आवश्यकता है"  और ऐसे में सरकार कौन चला रहा है,एक निर्वाचित सरकार या भगवान ? स्पष्ट होना चाहिए ।

    श्री यादव ने हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के आईएएस अधिकारियों को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बताने और भ्रष्टाचार के खिलाफ सूचना का अधिकार कानून -2005 के अधिकारों का उपयोग करते हुए संघर्षरत व्हिसल ब्लोअर्स के खिलाफ की गई अशोभनीय टिप्पणियों को भी मुख्यमंत्री पद की गरिमा के विपरीत बताते हुए इसकी आलोचना की है।

No comments:

Post a Comment