Pages

click new

Wednesday, December 21, 2016

राहुल गांधी ने गुजरात रैली में नरेंद्र मोदी के पर्सनल भ्रष्टाचार के किए खुलासे, आरोपों में कितना दम?


Image result for modi rahul gandhi

TOC NEWS 
राहुल गांधी ने गुजरात में आज एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने सीधा पीएम पर निशाना साधते कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी ने कई बार घूस ली है। इनकम टैक्स विभाग के पास इस बात के सबूत हैं। राहुल गांधी ने कहा कि जब सहारा पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की थी तो उन्हें कुछ दस्तावेज मिले थे। जिसमें साफ कहा लिखा था कि 6 महीने के दौरान 9 बार सहारा के लोगों ने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री यानी नरेंद्र मोदी को करोड़ों की घूस दी गई। राहुल गांधी ने तारीखों भी बताई। राहुल गांधी ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी बेदाग हैं तो उन्होंने इन दस्तावेजों पर जाँच कमेटी क्यों नहीं बनाई। हालाकि ये राहुल गांधी ने वही सारी बातें कही जो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल काफी वक्त से कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने अपने भाषण को नोटबंदी के मुद्दे पर ही पूरी तरह से केंद्रित रखा। राहुल ने कहा कि मोदी जी ने गरीब जनता के लिए नहीं बल्कि अपने कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए नोटबंदी का फैसला लिया। मोदी जी के खास लोगों में देश के सबसे अमीर 1 प्रतिशत लोग आते हैं उन 1 प्रतिशत लोगों में 50 अमीर परिवार आते हैं। और इन्ही परिवार के लोग मोदी जी के साथ अमेरिका,चीन जापान जाते हैं।
राहुल गांधी ने रैली से किसानों का कर्जा माफ, बिजली के दाम हाफ और अनाज का सही दाम नारा दिया और कहा कि मैं देश के दो करोड़ गरीब किसानों का कर्जा माफ करने के लिए मोदी जी के पास गया लेकिन उन्होने मेरी बात नहीं सुनी। मोदी जी तो मनरेगा के मजदूरों का मजाक उड़ाते हैं तो कर्जा कहां से माफ करेंगे। बीजेपी ने राहुल गांधी के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि राहुल पार्टटाइम कॉमे़डियन हो गए हैं। उन्हें सीरियसली नहीं लिया जाना चाहिए।
मैं मोदी जी से पूछता हूं कि देश का काला धन 1 प्रतिशत अमीर के पास है या 99 प्रतिशत भारत की आम जनता के पास है। मोदी जी देश का काला धन पैसों के रुप में बहुत कम है। देश का 90 प्रतिशत काला धन विदेशी बैंको में, रियल स्टेट और सोने के रूप में है। जिसके खिलाफ तो आपने कुछ किया ही नहीं।
मैं मोदी जी से कहता हूं कि यदि आप वास्तव में काला धन से लड़ाई चाहते हैं तो आपको हकीकत पता करना पड़ेगा कि काला धन किसके पास है। आप हकीकत इसलिए नहीं पता करते हैं क्योंकि सभी कालाधन वाले आपके करीबी हैं और आप उन्हीं के पैसों से चुनाव लड़े हैं।
ये बात मोदी जी को भी अच्छे से मालूम है कि काला धन विदेशी बैंको में जमीन और सोने के रूप में है। क्योंकि उन्होने चुनाव के दौरान कहा था कि काला धन विदेशी बैंकों में जमा है औऱ मै उसको ले आउंगा। लेकिन कुछ नही किया उन्होनें। स्विस बैंक ने काला धन रखने वालों की लिस्ट मोदी जी को पकड़ा दिया है लेकिन मोदी जी कुछ क्यों नहीं करते हैं। क्योंकि सभी काला धन वाले उनके करीबी हैं।

No comments:

Post a Comment