Pages

click new

Friday, December 23, 2016

चिकित्सा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और हमीदिया की डीन को हटाया

मध्य प्रदेश सरकार की बड़ी कार्रवाई
Toc News

भोपाल| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को हमीदिया अस्पताल का औचक निरीक्षण किया| महिला की मौत के बाद उसकी आँखों को चूहे के कतरने वाले मामले में सीएम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चिकित्सा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रभांशु कमल और गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. उल्का श्रीवास्तव को हटा दिया है|

दरसअल, प्रदेश की राजधानी भोपाल के जाने माने हमीदिया अस्पताल में  बेहद दर्दनाक और अमानवीय मामला सामने आया है| 60 वर्षीय मृत बुजुर्ग महिला के शव की आंखे चुहों ने कुतर डालीं जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। बताया जा रहा हैं की महिला को अभी थोड़े दिन पहले ही एक संस्था द्वारा हाथ में इंफेक्शन होने पर भर्ती कराया था। इस मामले में अस्पताल की अनदेखी से सीएम ने नाराजगी जताई और औचक. निरीक्षण के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए एसीएस मेडिकल एजुकेशन प्रभांशु कमल को पद से हटाया और प्रमुख सचिव चिकित्सा गौरी सिंह को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है|

डीन डॉ  उल्का श्रीवास्तव को भी पद से हटाया गया है|  चूहे द्वारा शव कुतरने के मामले में सीएम ने जांच के आदेश दिए हैं| वहीं अस्पताल में गंदगी पसरी देख सीएम ने अस्पताल का सफाई ठेका निरस्त करने के भी आदेश दिए है| वहीं भोपाल कलेक्टर को आज पूरे दिन अस्पताल में रहने के निर्देश भी दिए हैं|  मेडिकल एजुकेशन निदेशक जीएस पटेल को भी हटाया  है और मनीष रस्तोगी को प्रमोट करते हुए पहली बार किसी आईएएस को मेडिकल एजुकेशन आयुक्त बनाया है| 

No comments:

Post a Comment