Pages

click new

Monday, December 19, 2016

अपंजीकृत चिकित्सा व्यवसायियों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई होगी

dr farji के लिए चित्र परिणाम

TOC NEWS @ नरसिंहपुर, 19 दिसम्बर 2016. 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नरसिंहपुर ने खंड चिकित्सा अधिकारी गोटेगांव से कहा है कि विकासखंड गोटेगांव में अपंजीकृत चिकित्सा व्यवसायियों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाये। रविवार 18 दिसम्बर को विकासखंड गोटेगांव के ग्राम कमती के आकस्मिक निरीक्षण में दो चिकित्सा व्यवसायी दौलत सिंह लोधी ग्राम कमती मेन रोड विकासखंड गोटेगांव और डॉ. मुरारी लाल गुप्ता ग्राम कमती विकासखंड गोटेगांव अपंजीकृत रूप से ऐलोपैथी एवं आयुर्वेद पद्धति से उपचार करते हुये पाये गये।      

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. फौजदार ने खंड चिकित्सा अधिकारी गोटेगांव से कहा है कि उक्त चिकित्सा व्यवसायी एवं ऐसे समस्त चिकित्सा व्यवसायी जो किसी भी पद्धति से लोगों का उपचार करते हैं एवं जिनके पास जिला स्तर से क्लीनिक एवं नर्सिंग होम के संचालन हेतु ऑनलाइन जारी किये गये लायसेंस एवं पंजीयन नहीं हैं, के विरूद्ध तीन दिवस में कार्रवाई कर उनके कार्यालय को अवगत करायें।

No comments:

Post a Comment