Pages

click new

Thursday, December 22, 2016

दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने इस्तीफा दिया, अरविंद केजरीवाल को दिया 'धन्यवाद'...

Image result for नजीब जंग
TOC NEWS
दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने केंद्र सरकार को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नमेंट कार्यालय ने नजीब जंग के इस्तीफे की पुष्टि की है. साथ ही कार्यालय ने यह भी कहा कि जंग अपने पुराने शौक पढ़ाई-लिखाई के क्षेत्र में जाएंगे. 
65 वर्षीय नजीब जंग ने 9 जुलाई 2013 को दिल्ली के उपराज्यपाल का पद संभाला था. अभी उनका डेढ़ वर्ष का कार्यकाल बचा हुआ था. इस्तीफे की वजह फिलहाल साफ नहीं हो सकी है.
लेफ्टिनेंट गवर्नर ऑफिस के अनुसार जंग फिर से पढ़ाई-लिखाई के क्षेत्र में जाना चाहते हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और लेफ्टिनेंट गवर्नमेंट नजीब जंग के बीच वर्चस्व की लड़ाई जगजाहिर है. अपने अधिकार क्षेत्र को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल दिल्ली सरकार के कई फैसलों को वापस भेज चुके हैं.
नजीब जंग पहले भी वाइस चांसलर और प्रोफेसर रह चुके हैं. केंद्र और दिल्ली में सरकार बदलने के बावजूद नजीब जंग अपने पद पर लगातार बने रहे. वह 2009 से 2013 तक वो जमिया मिलिया इस्लामिया के वाइस चांसलर थे.
नजीब जंग ने इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का शुक्रिया अदा किया है.

No comments:

Post a Comment