Pages

click new

Tuesday, January 3, 2017

4 दिन में TMC के दूसरे सांसद गिरफ्तार, विरोध में BJP ऑफिस पर हमला

TOC NEWS
 
 ममता बनर्जी के सबसे करीबी माने जाने वाले तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंधोपाध्याय को मंगलवार को रोज वैली घोटाले में गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई ने सुदीप को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 31 दिसंबर को इसी मामले में टीएमसी के एक और सांसद तापस पाल भी गिरफ्तार किए गए थे। 15 हजार करोड़ रुपए के घोटाले में दोनों सांसदों पर कथित तौर पर रिश्वत लेने के आरोप लगे थे। सुदीप की गिरफ्तारी से नाराज ममता बनर्जी ने कहा- नरेंद्र मोदी और अमित शाह को भी अरेस्ट किया जाना चाहिए। वहीं, कोलकाता में बीजेपी हेडक्वाॅर्टर पर कथित तौर पर टीएमसी यूथ विंग ने हमला कर दिया। दोनों के वर्कर्स के बीच मारपीट भी हुई।

- मंगलवार को सीबीआई ऑफिस पहुंचे, सुदीप ने गिरफ्तारी से पहले कहा था कि वो यहां अपनी बात कहने आए हैं।
- सुदीप के अलावा, पूर्व में गिरफ्तार किए गए तापस पाल की बेटी सोहिनी भी सीबीआई के सवालों का जवाब देने पहुंचीं। उनसे पूछताछ भुवनेश्वर में हुई। सोहिनी से पहले भी पूछताछ हो चुकी है।
 
 
 
 
इसे भी पढ़ें : -  ये संगठन बच्चों को देता है बलात्कार करने की तालीम, पढ़ें

No comments:

Post a Comment