Pages

click new

Tuesday, January 3, 2017

लंच के पहले वॉर्नर की सेन्चुरी, 40 साल बाद टेस्ट के पहले दिन ये रिकॉर्ड

TOC NEWS

ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन डेविड वॉर्नर ने लंच के पहले सेन्चुरी लगाई। इस ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने 78 बॉल में सेन्चुरी लगाई और वो ऐसा करने वाले दुनिया के पांचवे बैट्समैन बन गए। टेस्ट क्रिकेट में कारनामा 40 साल बाद हुआ। इससे पहले पाकिस्तान के माजिद खान ने अक्टूबर, 1976 में लंच से पहले सेन्चुरी बनाई थी।
- वॉर्नर वर्ल्ड के उन चुनिंदा क्रिकेटर्स में शामिल हो गए हैं। टेस्ट में लंच से पहले सेन्चुरी लगा चुके हैं।
- ऐसा करने वाले वो वर्ल्ड के पांचवे और ऑस्ट्रेलिया के चौथे बैट्समैन हैं। उनसे पहले ये कारनामा ऑस्ट्रेलिया के ही महान क्रिकेटर रहे डॉन ब्रैडमैन ने किया था।
- सिडनी टेस्ट में लंच के बाद वॉर्नर ने अपने स्कोर में 13 रन और जोड़े। उन्होंने 17 चौकों की मदद से 95 बॉल पर 113 रन की इनिंग खेली।
 
 
 
 
 
इसे भी पढ़ें : -  ये संगठन बच्चों को देता है बलात्कार करने की तालीम, पढ़ें

No comments:

Post a Comment