Pages

click new

Saturday, January 21, 2017

घटिया निर्माण की भेंट चढ़ गया मातारानी का मंदिर हिन्दू महासभा ने किया बंद का आवाहन



  • * मन्दसौर जिला बंद बंद बंद*
  • *💥सुबह 10 बजे जिला मुख्याल के गांधी चौराहा विश्वपति शिवालय पर पहुचे हिन्दू समाज:-अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू महासभा*

  • *घटिया निर्माण की भेंट चढ़ गया मातारानी का मंदिर हिन्दू महासभा ने किया कल मंदसौर बंद का आवाहन जिला प्रशासन की घोर लापहरवाही*

Toc news

मंदसौर -- देश और प्रदेश में विख्यात मंदसौर जिले में विराजमान दुधाखेडी माताजी के मंदिर में आज देर शाम  निर्माणाधीन दीवार गिरने से माताजी की मूर्तियां खंडित हो गई और मलबे में डूब गई करोडो के मास्टरप्लान की हकीकत आम जनता के सामने आगई माता के भक्तों ने काफी आक्रोश भी जताया,,लेकिन क्या इस आक्रोश से जिम्मेदारो पर कार्यवाही हो पायेगी जिले में इतने बड़े निर्माण को अपनी देख रेख में करवाना हे मंदसौर जिला कलेक्टर स्वत्तन्त्र कुमार सिंह की जिम्मेदारी थी लेकिन जिम्मेदार के नरम रवये के कारण जिले में एक अप्रिय घटना घट गई एक और जिला प्रशासन ने फरमान जारी कर दिया की जिम्मेदारों पर मामले की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्यवाही की जायेगी तरह तरह के राजनीतिक बयान आने लगे लेकिन क्या घटना कर्म में निर्माणकार्य में लापरवाही बरतने वाले और जिला मुख्यालय में बैठे उन जिम्मेदारों पर कार्यवाही हो पायेगी जो मंदिर निर्माण के बाद मंदिर निर्माण का श्रेय अपने ऊपर ले लेते,,,पुरे घटना कर्म में जिले भर के हिन्दूओ की भावना आहत हुई हे
*हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष विनय दुबेला ने प्रसाशन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह मंदिर प्रबंध समिति, प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की मिलीभगत और लापरवाही का नतीजा हैं और शासन से त्वरित कार्यवाही की मांग करते हुए जिले के सारे मंदिरो की जिम्मेदारी हिन्दू समाज  के अधीन करी जाये ताकी भविष्य में अप्रिय घटना न हो*
*इन सब मांगो को पूरा किया जाना चाहिए ताकि मंदसौर में चल रही अराजकता को विराम लग सके*और साथ ही घटना पर दुख जताते हुए और उचित कार्यवाही के लिए कल अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू महासभा कल पूरा मंदसौर जिला बंद करेगा अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष विनय दुबेला ने व्यापारियों से भी कल शांतिपूर्ण बंद की अपील क

No comments:

Post a Comment