Pages

click new

Sunday, January 15, 2017

सेना प्रमुख की चेतावनी, सोशल मीडिया पर सेना के खिलाफ लिखने पर होगी सजा

Image result for General Bipin Rawat warns Army
TOC NEWS

बीएसएफ जवान के सेना में खराब खाने को लेकर पोस्ट किए गए वीडियो के बाद सेना प्रमुख ने दी चेतावनी

सेना में खराब खाने को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किए जाने के बाद उठे विवाद के बाद नए सेना प्रमुख जनरल बिपिन सिंह रावत ने जवानों को चेताते हुए कहा है कि अगर कोई जवान भविष्य में अपनी शिकायतों को उचित तरीके से नहीं उठाता है तो उसे सजा भी दी जा सकती है।
सेना दिवस पर रावत ने कहा, 'जवानों की शिकायतों के समाधान के लिए एक उचित मंच की सुविधा है। अगर कोई जवान शिकायत पर की गई कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है तो वह सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं।'
सेना के जवान यज्ञ प्रताप सिंह के वीडियो सामने आने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए रावत ने कहा कि जवानों की शिकायतों के निपटारे के लिए एक तरीका है और उसका सम्मान किया जाना चाहिए।
यज्ञ प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया था कि कैसे सेना के बड़े अधिकारी जवानों से अपना निजी काम करवाते हैं। सिंह ने कहा, 'मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर जवानों के साथ किये जाने वाले बर्ताव के बारे में बताया था। हमने उनसे कहा था कि जवानों से सेना के अधिकारियों के जूते पॉलिश किये जाने पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।'
सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखने के बाद अधिकारियों ने कथित तौर पर उनके साथ बुरा बर्ताव किया। रविवार को सेना प्रमुख ने साफ कर दिया कि जवानों की तरफ से सोशल मीडिया पर शेयर किये जाने वाले वीडियो से सीमा पर तैनात जवानों के मनोबल पर गलत असर पड़ता है।

No comments:

Post a Comment