Pages

click new

Friday, January 6, 2017

आयशा टाकिया के हस्बैंड ने वेश्या से कर दी ईशा गुप्ता की तुलना

आयशा टाकिया के पति ने वेश्या से की ईशा गुप्ता की तुलना

TOC NEWS
नई दिल्ली। बैंगलुरु में छेड़छाड़ के बाद आए अबू आजमी के बयान पर कॉन्ट्रोवर्सी हो गयी है। बयान पर अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, अबू आजमी अनजाने में तुम जैसे मुर्ख को पैदा करने के लिए एक महिला जिम्मेदार है. वह खुद भी इसके लिए खुद को दोषी मान रही होगी।
Image result for आयशा टाकिया के हस्बैंड ने वेश्या से कर दी ईशा गुप्ता की तुलना
इसपर अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी ने ईशा को करार जवाब देते हुए उनकी तुलना वैश्या से कर डाली। आयशा टाकिया के पति और अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी ने ईशा को जवाब देते हुए लिखा,
 
 
 

अबू आजमी को जन्म देने वाली मेरी दादी थी. जो खुद का बचाव करने के लिए हमारे बीच में नही है. लेकिन वो आपसे कही ज्यादा सम्मानित थी.
Image result for आयशा टाकिया HOT
फरहान ने लिखा, ईशा, तन बेचकर दो रोटी कमाने वाली महिला को हम वैश्या कहकर जलील करते है. दूसरी और अपने तन की नुमाइश कर करोडो कमाने वालो को हम सम्मानित करते करते है.
अगले ट्वीट में फरहान तंज कसते हुए लिखते है,’ क्या देश है मेरा, महिलाओ को आर्ट की आड़ में कभी तंदूरी मुर्गी तो कभी झंडू बाम कहा जाता है और उसी गीत पर सोसाइटी के शुभ चिन्तक विदेशी शराब की चुस्किया लेते है. तब’?
 
 
 
 

No comments:

Post a Comment