Pages

click new

Wednesday, January 11, 2017

गांव के मजदूरों को छोड़ बाहर के मजदूरों व मशीनों से कराया जा रहा काम

10nsp2.jpg दिखाया जा रहा है
TOC NEWS
बिल्थारी के ग्रामीणों ने आप सदस्यों के साथ की शिकायत 
नरसिंहपुर। जिले के चांवरपाठा अंतर्गत ग्राम पंचायत बिल्थारी में मजदूरों, गरीबों और जरूरतमंदों का शोषण रूक नही रहा। शासन-šशासन से शिकायत के बाद भी संबंधितों पर कोई कार्यवाही नही हो रही। इसके चलते दोषियों के हौंसले बुलंद है वही  मजदूरों की स्थिति बदतर है। मजदूरों की इन्ही समस्याओं को लेकर पुनरू मंगलवार को आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक अजय दुबे के साथ ग्राम पंचायत   बिल्थारी के  ग्रामीणों ने  कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर  अरविंद  झा को ज्ञापन सौंपा।
इस ज्ञापन में बताया गया है कि पंचायत के सचिव व सरपंच स्थानीय  मजदूरों को काम नही दे रहे हैं जबकि चल रहे कार्य मशीनों से कराये जा रहे हैं। इसके अलावा अभता की जाती है। आप के जिला संयोजक अजय दुबे ने बताया कि इस संबंध में 4 जनवरी को भी शिकायत की गयी थी इसके बाद भी अभी तक संबंधितों पर कार्यवाही नही हुई। ज्ञापन में कलेक्टर से कार्यवाही कर स्थानीय मजदूरों से ही कार्य कराने की मांग की गयी है।उस मौके पर शब्बीर मंसूरी, मो. सुलेमान, वीरेन्द्र  विश्वकर्मा, मुकेश प्रजापति, लक्ष्मण जाटव, गणेश सिंह, शंकरलाल, दयानंद जाटव आदि मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment