Pages

click new

Saturday, January 28, 2017

पत्रकारों की मृत्यु को जनसम्पर्क विभाग ने ताक में रखा संवेदनहीनता की हद तोड़ दी

TOC NEWS @  राधेश्याम अग्रवाल

भोपाल । 28 जनवरी 2017 .  शिवराज की सरकार में पत्रकारों की मृत्यु में संवेदनाओं को ताक में रख रखा है। भोपाल में आज यह बाक्या छोला विश्रामघाट एवं भदभदा विश्रामघाट में देखने को मिला। जहाॅ सरकार का प्रमुख विभाग जनसम्पर्क कहा जाता है जो कि पत्रकारों को श्रद्धानिधि एंव अधिमान्यता देता है। 

Image may contain: 1 person, eyeglasses
स्वर्गीय श्री रामगोपाल शर्मा

आज जनसम्पर्क विभाग की संवेदन हीनता वरिष्ठ पत्रकार, श्रद्धानिधि धारक एवं राज्य स्तरीय स्वतंत्र पत्रकार से सम्मानित स्वर्गीय श्री रामगोपाल शर्मा के अंतिम संस्कार भदभदा विश्रामघाट पर देखने को मिली जिसमें जनसम्पर्क सचिव आयुक्त, संचालक या उसका कोई प्रतिनिधि स्वर्गीय श्री रामगोपाल शर्मा जी को पुष्पचक्र देकर विदा कर उनके अंतिम संस्कार में सम्मिलित हो जाता।

Image may contain: one or more people
स्वर्गीय श्री ओमप्रकाश हयारण

दूसरी ओर वरिष्ठ पत्रकार, राज्य स्तरीय अधिमान्यता पत्रकार स्वर्गीय श्री ओमप्रकाश हयारण के लिए भी छोला विश्रामघाट पर देखने को मिली जिसमें उनके अंतिम संस्कार में प्रदेश सरकार के जनसम्पर्क विभाग का कोई आला अफसर सम्मिलित नहीं हुआ। श्री शर्मा एवं श्री हयारण का जीवन ही पत्रकारिता में गुजर गया था। ऐसी बैरूखी विभाग की यह मायने रखती है जितनी जल्दी पत्रकार मरे औा पाप कटे। क्या जनसम्पर्क विभाग को इसकी जानकारी नहीं थी। या जानबूझकर जनसम्पर्क विभाग ने यह निर्णय किया। प्रदेश के जनसम्पर्क मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा इस हालात को गंभीरता से लेकर कार्यवाही करेंगें ताकि भविष्य में ऐसी पुनरावृति न हो। मेरी इस बात से जो भी सहमत हो इसको शेयर करे।

No comments:

Post a Comment