Pages

click new

Monday, January 9, 2017

प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह ने खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार बांटे


01-_Namami_Devi_Narmade_Seva_yatra_Pratiyogita_Sokalpur_Narsinghpur.JPG दिखाया जा रहा है


TOC NEWS 

नरसिंहपुर, 08 जनवरी 2017.
 प्रदेश के लोक निर्माण, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री और नरसिंहपुर जिले के प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह रविवार को नरसिंहपुर जिले की जनपद पंचायत सांईखेड़ा के ग्राम सोकलपुर में नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल हुये। उन्होंने यहां जनसंवाद में भाग लिया। उन्होंने यहां आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के पश्चात मंच से यात्रा अवसर पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किये। सोकलपुर में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीम के कप्तान प्रमोद कुमार गुर्जर को पुरस्कार प्रदान किया। इसी प्रकार यहां बलिकाओं की रस्सा खींच प्रतियोगिता में विजेता रही शासकीय कन्या माध्यमिक शाला सोकलपुर की टीम को पुरस्कार प्रदान किया।

खुले में शौच मुक्त के लिए शौचालय बनाने वाले राजमिस्त्रियों का सम्मान
    प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह ने सोकलपुर में जनसंवाद के मंच से स्वच्छता अभियान में सहयोग देने वालों की सराहना की। उन्होंने कहा कि नर्मदा किनारे के गांवों में शौचालय अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने शौचालय बनाने वाले राजमिस्त्रियों का सम्मान किया। साथ ही प्रभारी मंत्री ने स्वच्छता अभियान में सहयोग देने वाले अन्य व्यक्तियों का भी सम्मान किया।

       इस अवसर पर साध्वी योग माया, विधायक श्री गोविंद सिंह पटैल, सांईखेड़ा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती फूलाबाई अहिरवार, चीचली जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री मुकेश मरैया, जिला पंचायत सदस्य श्री गौतम पटैल एवं दिनेश पटैल, नगर पालिका गाडरवारा के उपाध्यक्ष श्री कमल खटीक, श्री शिवाकांत मिश्रा और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment