Pages

click new

Sunday, January 8, 2017

महिला की हुई ऐसी दर्दनाक मौत की जिसने भी देखा मंजर वो सहम गया

Toc News
जालंधर: जालंधर के गांव सिंघा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने नकोदर स्थित धार्मिक स्थल पर एक्टिवा से जा रहे भाई-बहन को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी की जिसने भी देखा उसकी रूह कांप गई. टक्कर लगते ही एक्टिवा में सवार भाई बाईं ओर खेतों में तो बहन दाई तरफ गिरी. और महिला जैसे ही नीचे गिरी वो ट्रक के पिछले टायर की चपेट में आ गई. और घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया.

घटना में मृतक की डेढ़ साल की बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई और भाई की दाई टांग टूट गई. दोनों को ही गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद घटना स्थल पर देर शाम थाना लांबड़ा पुलिस ने 24 साल की महिला की क्षत विक्षत लाश को बोरी में इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया. घटना के बारे में तिलक नगर के रहने वाले मनीश (20) बताया कि वह बड़ी बहन अमनदीप कौर, चाचा के भाई मोहनलाल उर्फ मोहित और बहन मनप्रीत कौर उर्फ मधु शुक्रवार शाम चार बजे अलग-अलग दोपहिया वाहनों पर नकोदर स्थित धार्मिक स्थल के लिए निकले थे.

मनीष ने बताया कि भाई मोहनलाल के साथ अमनदीप कौर दीदी एक्टिवा पर थी. और आरती कि डेढ़ साल कि बेटी को मोहनलाल ने गोद में बैठाया हुआ था. तभी तेज रफ़्तार पीछे से आए एक 16 चका ट्रक ने ओवरटेकिंग के चक्कर में एक्टिव को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. थाना लांबड़ा एसएचओ पुष्पबाली ने बताया कि ट्रक जब्त कर लिया गया है. अमनदीप की अभी दो साल पहले ही शादी हुई थी और उसकी एक डेढ़ माह की बच्ची हैं.

No comments:

Post a Comment