Pages

click new

Monday, January 9, 2017

नोटबंदी पर संसदीय पैनल ने पहले आरबीआई गवर्नर को किया तलब, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर बुलाए जा सकते हैं मोदी



TOC NEWS
लोक लेखा समिति (पीएसी) ने नोटबंदी पर जवाब देने के लिए 20 जनवरी को आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल समेत अफसरों को तलब किया है। अगर समिति को अफसरों के जवाब संतोषजनक नहीं लगे तो नरेंद्र मोदी को भी बुलाया जा सकता है। बता दें कि समिति ने पटेल को 10 सवालों की एक प्रश्नावली भेजी थी।
थॉमस की अगुआई वाली समिति ने पटेल से पूछा था, 'शक्तियों का मिसयूज करने के लिए क्यों न आप पर मुकदमा चलाया जाए और पद से हटा दिया जाए।'
- उर्जित पटेल के अलावा पीएसी के सामने फाइनेंस सेक्रेटरी अशोक लवासा और इकोनॉमिक अफेयर्स सेक्रेटरी शक्तिकांत दास भी मौजूद रहेंगे।
- समिति के चेयरपर्सन और सीनियर कांग्रेस नेता केवी थॉमस ने कहा, 'हमने पटेल को जो प्रश्नावली भेजी थी, उसका कोई जवाब नहीं मिला है।'
- 'उन्हें 20 जनवरी को अफसरों के साथ होने वाली मीटिंग के पहले जवाब देना होगा। ताकि उनकी विस्तार से चर्चा की जा सके।'
- मोदी को बुलाने के सवाल पर थॉमस ने कहा, 'हमें इस मुद्दे पर किसी को भी बुलाने का अधिकार है। लेकिन इसका फैसला 20 जनवरी की मीटिंग के बाद ही होगा।'
- 'अगर अफसरों के जवाब हमें भरोसेमंद नहीं लगे तो हम मोदी को बुला सकते हैं।'

No comments:

Post a Comment