Pages

click new

Sunday, January 29, 2017

सुनंदा पुष्‍कर की मौत : किसी निष्‍कर्ष पर नहीं पहुंच सका मेडिकल बोर्ड

TOC NEWS
नई दिल्ली। कांग्रेस नेताImage result for SUNANDA PUSHKAR HOT शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत से जुड़ी जांच के किसी निष्‍कर्ष तक पहुंचने में कई बाधाएं सामने आ रही हैं। इस केस के लिए गठित मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट से पुलिस को मायूसी हाथ लगी है।
मेडिकल बोर्ड ने दिल्ली पुलिस को दी गई रिपोर्ट में कहा है कि वह सुनंदा की मौत पर कोई भी निष्‍कर्ष नहीं निकाल सकी है। दरअसल, मेडिकल बोर्ड ने एफबीआई और एम्स के निष्‍कर्षों का अध्ययन कर मामले की जांच कर रही एसआईटी को यह रिपोर्ट सौंपी, जिसमें उसने कहा है कि सुनंदा की मौत पर कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जा सका है।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मेडिकल बोर्ड ने एक माह पहले रिपोर्ट सौंपी थी और वे कोई भी निर्णायक निष्कर्ष देने में विफल रहे हैं। हमने उन्हें निष्कर्ष निकालने के लिए एफबीआई और एम्स की जांच के परिणामों का अध्ययन करने के लिए कहा था। मेडिकल बोर्ड में दिल्ली, चंडीगढ़ और पुडुचेरी के चिकित्सक थे।

Image result for sunanda pushkar hotel
सुनंदा पुष्कर के शव की तस्‍वीरें लीक ...

इस बोर्ड का गठन एफबीआई और एम्स की जांच के परिणामों का अध्ययन करने के लिए किया गया था। अब पुलिस सुनंदा के फोन से मिटाई गई चैट को वापस पाने का इंतजार कर रही है। इस हाईप्रोफाइल मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की टीम सितम्बर में सुनंदा का विसरा नमूना अमेरिका स्थित एफबीआई प्रयोगशाला से वापस लाई थी।
 
Image result for SUNANDA PUSHKAR HOT
दिल्ली पुलिस ने एफबीआई प्रयोगशाला से उसके आकलन की अंतिम सूची सौंपने के लिए कहा था ताकि उन्हें मेडिकल बोर्ड के समक्ष पेश किया जा सके। पिछले साल जनवरी में एम्स के डॉक्टरों के एक मेडिकल
बोर्ड ने सुनंदा के विसरा नमूनों पर एफबीआई की रिपोर्ट पर अपना मत दिया था।
इसमें सर्वसम्मति से यह निष्कर्ष निकाला गया था कि उनके पेट में बेचैनी के उपचार में ली जाने वाली दवा एल्प्रैक्स पाई गई। 51 वर्षीय सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी 2014 को दक्षिणी दिल्ली के एक फाइल स्‍टार होटल के एक कमरे में मृत पाई गई थीं।
 

No comments:

Post a Comment