Pages

click new

Saturday, January 7, 2017

'रंगून' का ट्रेलर लॉन्च, शाहिद-कंगना-सैफ की जबरदस्‍त कैमेस्‍ट्री

TOC NEWS

कंगना रनोट, शाहिद कपूर और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'रंगून' ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म सेकेण्ड वर्ल्ड वॉर के बैकड्रॉप पर है। ट्रेलर में दिखाया गया है जब पूरे वर्ल्ड में युद्ध चल रहा होता है तो इंडिया आजादी की जंग लड़ रहा होता है। इसी बीच फिल्म में तूफान की बेटी जूलिया का रोल प्ले कर रहीं कंगना और सैफ की लव स्टोरी शुरु होती, लेकिन वॉर का इफेक्ट कपल पर भी पड़ता है और कंगना की लाइफ में शाहिद की एंट्री होती है। ट्रेलर में कंगना ने शाहिद और सैफ के साथ काफी बोल्ड सीन्स दिए हैं। फिल्म का ट्रेलर एक्शन, ट्रेजडी, बोल्डनेस और रोमांस से भरा हुआ है। उस पर तीनों स्टार्स की दमदार एक्टिंग ट्रेलर को और भी जबरदस्त बना रही है। विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 24 फरवरी को रिलीज हो रही है।

 फिल्म रंगून 24 फरवरी को रिलीज होगी।

 
रंगून का ट्रेलर लॉन्च किया जा चुका है।
 
विशाल भारद्वाज की इस फिल्म में शाहिद-कंगना और सैफ़ के प्रेम त्रिकोण को दिखाया गया है।
 विशाल भारद्वाज हिंदी सिनेमा में अपनी शानदार फिल्म मेकिंग के लिए जाने जाते हैं।



 

No comments:

Post a Comment