Pages

click new

Saturday, January 14, 2017

अभाविप के आंदोलन के कारण हुआ विवेकानंद जी के नाम से महाविद्यालय का नामकरण एवं मूर्ति स्थापना

13nsp5.jpg दिखाया जा रहा है
TOC NEWS
नरसिंहपुर। परिषद के पूर्व  प्रदेश सहमंत्री व कार्यक्रम संयोजक विनीत नेमा ने संपूर्ण गरिमामयी कार्यक्रम का संचालन करते हुये बताया कि जिस परिसर में बैठकर हम विवेकानंद जयंती, राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मना रहे है उस महाविद्यालय का स्वामी विवेकानंद जी नामकरण एवं उनकी  प्रतिमा स्थापना अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के आंदोलन व  प्रयासों के माध्यम से ही हुई है । 

 
 

हुआ पूर्व कार्यकर्ता स्नेह मिलन कार्यक्रम 

अत्यंत भावुक पलों के मध्य अभाविप का पूर्व कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम भी संपन्न हुआ जिसमें वरिष्ठ कार्यकर्ता अपने परिवारों के साथ परिषद के आग्रहनुसार अपने अपने घरों से दीप व पुष्प लेकर आये थे जिन्हें स्वामी जी की  प्रतिमा के समक्ष सामूहिक रूप से प्रज्जवलित कर पुष्पवर्षा भी की गई । यहीं पर पूर्व कार्यकर्ताओं का परिवार सहित परिचय कार्यक्रम वर्तमान कार्यकर्ताओं के साथ हुआ । 


 

वन्देमातरम् गीत से हुआ कार्यक्रम का समापन

आभार  प्रदर्शन  प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंशुल राजा ठाकुर ने किया । इस अवसर पर बडी संख्या में वरिष्ठ व कनिष्ठ कार्यकर्ताओं, परिवारों से बच्चों व महिलाओं, सहित अनेक सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों के सदस्यों की उपस्थिति रही । वन्देमातरम गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ । 

No comments:

Post a Comment