Pages

click new

Wednesday, January 11, 2017

मेंटल प्रॉब्लम थी तो इलाज करते, बॉर्डर पर ड्यूटी के लिए क्यों भेजा; आरोपों पर BSF जवान की पत्नी का जवाब

TOC NEWS

बीएसएफ में खराब खाने की शिकायत का वीडियो वायरल करने वाले जवान तेज बहादुर की पत्नी शर्मिला ने कहा कि उन्होंने जो किया सच सामने लाने के लिए किया। पत्नी शर्मिला बोलीं, "लोग कह रहे हैं कि तेज बहादुर को मेंटल प्रॉब्लम है, तो उन्हें इलाज के लिए क्यों नहीं भेजा? 
 
बॉर्डर पर क्यों भेज दिया?" इस बीच बीएसएफ ने इस मामले पर होम मिनिस्ट्री को इंटरिम जांच रिपोर्ट सौंपी है। बता दें कि इस जवान के चार वीडियो पिछले दिनों वायरल हुए थे। इसमें उसने बॉर्डर पर जवानों को ठीक से खाना नहीं मिलने के आरोप लगाए थे।  किरण रिजिजु बोले- सामने आई हैं कुछ समस्याएं...
- गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजु ने कहा, "खराब खाने की शिकायत को लेकर उन्हें बीएसएफ से शुरुआती रिपोर्ट मिली हैं। कुछ समस्याएं सामने आई हैं।"
 

- रिजिजु बोले, "मैं देश और मीडिया से अपील करता हूं कि जब तक इस मामले में फाइनल रिपोर्ट और फैक्ट सामने नहीं आ जाते, इसे बड़ा इश्यू ना बनाएं। ऐसा करने से जवानों के मोराल को ठेस पहुंचेगी।"
- वीडियो सामने आने के बाद राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया था, "होम सेक्रेटरी से इस मामले में तुरंत बीएसएफ से रिपोर्ट मांगने और एक्शन लेने को कहा है।"

 

No comments:

Post a Comment