Pages

click new

Friday, January 27, 2017

BSNL अब 1 रुपए में किजिए एक घंटे तक बातें

Image result for bsnl logo
TOC NEWS
नई दिल्ली: भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 68वें गणतंत्र दिवस के मौके पर एक बड़ी घोषणा की है। इसके तहत कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक स्पेशल टैरिफ वाउचर यानि एसटीवी पेश किया है।

इसे भी पढ़ें :- सनसनीखेज : माधवराव सिंधिया की कार से आपत्तिजनक अवस्था में रात को 2 बजे पकड़ी गईं थी सोनिया गाँधी..
यह प्लान 26 रुपए का है जिसमें 26 दिनों के लिए 26 घंटे तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की जा सकती है। प्लान में यूजर्स मात्र 1 रुपए प्रति घंटा की दर से कॉलिंग कर सकते हैं। यह ऑफर 31 मार्च 2017 तक वैध है।
कंपनी ने इस अवसर पर दो कॉम्बो ऑफर भी पेश किए जिनमें 6801 रुपए के काम्बो वाउचर से रिचार्ज में दो गुना टॉक टाइम दिया जा रहा है। वहीं, दूसरे ऑफर में 2601 रुपए के काम्बो वाउचर से रिचार्ज में 1.5 गुना टॉक टाइम दिया जा रहा है। इसकी वैधता 90 दिन तक रहेगी।
BSNL बोर्ड के निदेशक उपभोक्ता मोबिलिटी आर.के. मित्तल ने कहा कि 68वें गणतंत्र-दिवस पर के अवसर पर BSNL अपने सम्मानित ग्राहकों को कई नए आकर्षक ऑफर के साथ शुभकामनाएं प्रेषित करता है। मोबाइल सेवा के क्षेत्र में अपनी उच्चतम सेवाओं के लिए बीएसएनएल हमेशा से प्रतिबद्ध है।

No comments:

Post a Comment