Pages

click new

Friday, January 6, 2017

लश्कर आतंकी बहादुर अली को PAK से मिलते थे ऑर्डर, NIA ने दाखिल की चार्जशीट

TOC NEWS
एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) ने लश्करे-तैयबा के आतंकी बहादुर अली के खिलाफ शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल कर दी। अली पाकिस्तानी नागरिक है। उस पर लश्कर के इशारे पर भारत में दिल्ली समेत अन्य जगहों पर आतंकी हमले की साजिश रचने का आरोप है। अली को पिछले साल 24 जुलाई को नॉर्थ कश्मीर के सीमाई गांव यहामा से अरेस्ट किया गया था। एनआईए के आईजी आलोक मित्तल ने कहा, "अली को पाकिस्तान में ट्रेनिंग दी गई थी। उसे हथियारों के अलावा GPS डिवाइस भी दिया गया था जिसके जरिए वह अपने पाकिस्तानी आकाओं के कॉन्टेक्ट में रहता था।
- न्यूज एजेंसी के मुताबिक एनआईए के आईजी आलोक मित्तल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हमारे पास इसके ठोस सबूत हैं कि लश्कर किस तरह आतंकियों की भारत में घुसपैठ कराने में जुटा है।"
- एनआईए ने अली के खिलाफ केस दर्ज किया है। चार्जशीट डिस्ट्रिक्ट जज अमर नाथ के कोर्ट में दाखिल की गई।
- चार्जशीट के मुताबिक, "अली 2 अन्य आतंकियों के साथ पिछले साल 12-13 जून की दरमियानी रात एलओसी से भारत में घुसा था और ठिकाने तक पहुंचने से पहले 7 दिनों तक वहां छिपा रहा था।"
- "तीनों आतंकी 20 जून को अपने ठिकाने पर पहुंचे थे। जांच से यह पता चला है कि अली लाहौर के रायविंड में जिया बग्गा गांव का रहने वाला है।"

- इस बीच, पीएमओ में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, "अगर पाकिस्तान ऐसे सबूतों के बावजूद आतंकी हमलों में अपना हाथ होने से इनकार करता रहेगा तो इससे उसे ही नुकसान होगा।"


 

No comments:

Post a Comment