Pages

click new

Saturday, January 28, 2017

खुशखबरी! अब बिना इंटरनेट चलेगा Whatsapp, यह वर्जन करें डाउनलोड

Related image

TOC NEWS

 नई दिल्ली। Whatsapp यूजर्स के लिए यह खुशखबरी है कि अब आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी इसे यूज कर सकते हैं। इसके लिए Whatsapp ने खास तरह का तरीका निकाला है जो यूजर्स के लिए काफी फायदे वाला है। कई बार ऐसी स्थिति पैदा हो जाती है कि या तो आपका इंटरनेट बंद हो जाता है या फिर कई जगहें ऐसी भी होती है जहां इंटरनेट मिलता ही नहीं। ऐसे में यह बिना इंटरनेट Whatsapp चलाने का यह बेहद खास और कारगर तरीका दिया गया है। Whatsapp का यह खास फीचर आईफोन पर काम करेगा।
 
ऐसी स्थिति में करेगा काम
Whatsapp ने इंटरनेट नहीं मिलने की स्थिति के लिए यह खास फीचर लॉन्च किया है। इससे बिना इंटरनेट के भी व्हाट्सएप चलाया जा सकता है। दरअसल यह आइफोन का ऐसा फीचर है जो आपको पता ही नहीं है और इसकी मदद से आप बिना इंटरनेट के ही व्हाट्सएप चला सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : - छिंदवाड़ा में भी गौरव की ‘कप्तानी’- कांग्रेस MLA की पत्नी पर 420

आईफोन के लिए है ये खास फीचर
आपको बता दें कि एपल ने अपने लेटेस्ट आईओएस अपडेट में यह फीचर दिया है। इसकी मदद से बिना इंटरनेट भी Whatsapp मैसेज भेज सकते हैं। हालांकि इस फीचर में आपका Whatsapp मैसेज लाइनअप हो जाएगा और जैसे ही इंटरनेट मिलता है आपका मैसेज चला जाएगा। यह फीचर व्हाट्सएप 2.17.1 वर्जन में उपलब्ध कराया गया है। एपल ने यह फीचर ईमेल, फेसबुक और दूसरे कम्युनिकेशन एप पर भी लागू की है। गौरतलब है कि यह फीचर एड्रांयड पर पिछले साल ही जारी कर दिया गया था, लेकिन आईओएस के लेटेस्ट अपडेट में अब दिया गया है।

No comments:

Post a Comment