Pages

click new

Sunday, February 26, 2017

ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी ने लिपिस्टक अंडर माय बुर्का पर रोक की मांग की

Image result for डॉ औसाफ शाहमीरी खुर्रम

TOC NEWS

प्रकाश झा द्वारा निर्मित फिल्म लिपिस्टक अंडर माय बुर्का के खिलाफ मुस्लिम संगठन आ गये है. ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी ने फिल्म को मुस्लिम महिलाओं के सम्मान के खिलाफ और इस्लाम विरोधी बताते हुए सेंसर बोर्ड से इस फिल्म को अनुमति नहीं देने की मांग की है.

Image result for डॉ औसाफ शाहमीरी खुर्रम

ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी, (एआईएमटीस) मध्यप्रदेश के चेयरमेन डॉ औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने आज पीटीआई-भाषा से कहा, एआईएमटीसी की प्रदेश इकाई के सलाहकार मंडल की कल यहां बैठक हुई. बैठक में सेंसर बोर्ड द्वारा फिलहाल प्रतिबंधित की गयी इस फिल्म में मुस्लिम महिलाओं के जीवन में झांकने की कोशिश करने की निंदा की गयी है.

खुर्रम ने कहा, हमारी महिलाओं के बुर्के के अंदर झांकने का अधिकार किसी को भी नहीं है. यह हमारी महिलाओं के सम्मान और इस्लाम के सिद्धांतों के खिलाफ है.
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफस) से हमारी मांग है कि वह इस फिल्म को जारी करने की अनुमति नहीं दे. उन्होंने कहा, हमारी महिलाओं के सम्मान को चुनौती देने वाले लोगों के खिलाफ सीबीएफसी को मामला दर्ज करना चाहिये.

No comments:

Post a Comment