Pages

click new

Sunday, February 26, 2017

हम और नीतीश बूढ़े हुए, भविष्य तो तेजस्वी का ही : लालू

Image result for हम और नीतीश बूढ़े हुए, भविष्य तो तेजस्वी का ही : लालू

TOC NEWS

पटना। तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के राबड़ी देवी के बयान को आगे बढ़ाते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने दूसरे शब्दों में यह स्पष्ट किया कि उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ही भविष्य के मुख्यमंत्री हैं। लालू ने शुक्रवार को कहा, 'मैं और नीतीश कुमार दोनों अब बूढ़े हो रहे। हम कितना दिन चलेंगे? यही समय है, जब नए नेताओं को जिम्मेदारी लेनी होगी।' अपने बेटों को लेकर लालू प्रसाद ने कहा कि अभी ये लोग बच्चे हैं, लेकिन भविष्य इनका है।
नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और महागठबंधन के सर्वमान्य नेता हैं। ये बच्चे उनसे सीख रहे। भविष्य में इन्हें ही जिम्मेदारी लेनी है। लालू-राबड़ी के छोटे पुत्र तेजस्वी अभी बिहार के उप मुख्यमंत्री हैं, जबकि बड़े पुत्र तेज प्रताप स्वास्थ्य मंत्री हैं। तेजस्वी पार्टी और सरकार में अपना प्रभाव बढ़ाने में जुटे हैं। गुरुवार को राजद के कुछ विधायकों ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग की थी। विधानसभा परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने इस मुद्दे पर कहा था कि मैं नहीं, जनता की मांग है कि तेजस्वी प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनें। कुछ विधायकों ने भी तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की थी।
 
नीतीश कुमार की पार्टी के प्रमुख नेता श्याम रजक और संजय सिंह ने राजद नेताओं की इन मांगों को नजरअंदाज करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर कोई सवाल नहीं है। नीतीश महागठबंधन के सर्वमान्य नेता हैं और पूरी तन्मयता और ऊर्जा के साथ अपना काम संभाल रहे। पटना सेक्स स्कैंडल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह लड़की अपने पिता के साथ मुझसे मिलने आई थी। मेरी पहल पर ही मुख्यमंत्री ने उनसे मुलाकात की।
उस लड़की के साथ अमानवीय व्यवहार हुआ है। दोषियों की जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए। बता दें कि इस मामले में नाम आने के बाद बिहार कांग्रेस के उपाध्यक्ष ब्रजेश पांडेय को इस्तीफा देना पड़ा था। कोर्ट से भी राहत नहीं मिलने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए वह फरार हैं। उत्तर प्रदेश चुनाव पर अपनी बात रखते हुए लालू ने कहा कि यह देश का चुनाव है। इससे नरेंद्र मोदी के साथ-साथ अमित शाह का भविष्य भी तय होगा। इन दोनों की उलटी गिनती शुरू हो गई है। राजद सुप्रीमो ने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत एक साजिश के तहत खराब की गई है। इसकी जांच होनी चाहिए।

TOC NEWSयदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा. हमारा mob no 09893221036, 09009844445 & हमारा मेल है

E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

”टाइम्स ऑफ क्राइम” TOC NEWS 

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. –  98932 21036, 09009844445

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment