Pages

click new

Tuesday, February 28, 2017

नाबालिग को गर्भवती करने के आरोप में पादरी गिरफ्तार, पीड़िता ने बच्चे को दिया जन्म

Toc News

केरल के कन्नूर जिले के कोत्तियूर में एक नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न करने और उसे गर्भवती करने के आरोप में एक चर्च के पादरी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने बताया कि कोत्तियूर में सेंट सेबेस्टियंस चर्च के 48 वर्षीय फादर रॉबिन मैथ्यू को सोमवार को रात हिरासत में लिया गया और भादंसं की धारा 376 और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत मंगलवार को सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

इस कथित अपराध का तब पता लगा जब कोत्तियूर के पास नींदुनोक्की निवासी 16 वर्षीय लड़की ने सात फरवरी को कूथुपारम्बा के एक निजी अस्पताल में एक लड़के को जन्म दिया.

‘चाइल्डलाइन’ से मिली एक सूचना के आधार पर पुलिस ने लड़की और उसके अभिभावकों से पूछताछ की.
शुरूआत में लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि उसके गर्भवती होने के लिए वह जिम्मेदार है. हालांकि इसमें कुछ गड़बड़ी की आशंका के चलते पुलिस ने लड़की के पिता से आगे पूछताछ की जिसमें उसने खुलासा किया कि इस अपराध के लिए पादरी जिम्मेदार है.

पहले फरार चल रहे मैथ्यू को सोमवार (27 फरवरी) रात थिसूर जिले में चलाकुड्डी से पकड़ा गया और यहां लाया गया.
पुलिस को यह भी पता चला कि शिशु को वयनाड जिले में व्यिथरी के एक अनाथालय में छोड़ दिया गया. उसे सोमवार को यहां एक सरकारी अनाथालय में भेजा गया.
केरल के कन्नूर जिले के कोटियूर में सेंटर सेबेस्टियन चर्च में पादरी है.

No comments:

Post a Comment