Pages

click new

Wednesday, February 1, 2017

संयुक्त टीम द्वारा अवैध उत्खनन व परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई जारी

अभी तक हुई कार्रवाई में 12 वाहन जब्त किये गये

toc news

नरसिंहपुर, . शासन के आदेशानुसार कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार पुलिस 
विभाग, राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग की एक संयुक्त टीम द्वारा जिले की सभी तहसीलों में खनिजों के अवैध उत्खनन व परिवहन को रोकने के लिए सतत निरीक्षण किया जा रहा है।
   जिला खनिज कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच के दौरान 29 जनवरी को रेत से भरा एक ट्रेक्टर- ट्राली ग्राम काचरकोना तहसील तेन्दूखेड़ा में अवैध परिवहन करते पकड़ा गया। ट्रेक्टर ट्राली जप्त की जाकर पुलिस की अभिरक्षा में थाना तेन्दूखेड़ा में रखा गया है।
   इसी प्रकार 30 जनवरी को तहसील गोटेगांव में मिट्टी खनिज से भरा एक डम्फर, मुरम खनिज से भरा एक डम्फर तथा गिट्टी खनिज से भरा एक डम्फर अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। वाहन जप्त किया जाकर पुलिस थाना गोटेगांव की अभिरक्षा में रखा गया है। इसी प्रकार 30 जनवरी को मिट्टी खनिज से भरे दो ट्रेक्टर- ट्राली वाहन नरसिंहपुर मुख्यालय में अवैध परिवहन करते हुए पकड़े गये। वाहन जप्त किया जाकर थाना कोतवाली नरसिंहपुर की अभिरक्षा में रखे गये हैं। इसी प्रकार 31 जनवरी को अवैध खरिज का एक डम्फर राजमार्ग तेन्दूखेड़ा में अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। वाहन जप्त किया जाकर थाना सुआतला की अभिरक्षा में रखा गया है। 
   एक फरवरी को गिट्टी खनिज का एक डम्फर तहसील करेली में अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। वाहन जप्त किया जाकर पुलिस थाना करेली की अभिरक्षा में रखा गया है। सहायक खनिज अधिकारी ओ.पी.बघेल ने बताया कि आजतक कुल 12 वाहन खनिजों के अवैध परिवहन में पकड़े गये हैं इनके विरूद्ध प्रकरण तैयार किये गये हैं। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। 

No comments:

Post a Comment