Pages

click new

Sunday, February 26, 2017

मंदिर में जिस मूर्ति की होती थी पूजा, उसको हटाते ही सब की आंखे रह गई खुली


image

TOC NEWS
कहते हैं कि चोर के लिए कोई ताला बड़ा नहीं होता है। एेसे में जुर्म चाहे अपने कितने ही लंबे पांव पसार ले लेकिन पुलिस के लंबे हाथ उस तक पहुंच ही जाते हैं।एेसा ही एक मामला पटना में सामने आया,यहां पर एक मंदिर की आड़ में चल रहे गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ । कोई सोच भी नहीं सकता था कि मंदिर में जिस मूर्ति की पूजा की जाती थी, उसके नीचे एक तयखाना था। इस तयखाने के नीचे हथियार और अवैध शराब का जखीरा बरामद हुआ।
मुंगेर पुलिस ने मंदिर की आड़ में चल रहे अवैध शराब और हथियारों की सप्लाई के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापेमारी कर एक घर के अंदर बने मंदिर में भगवान की मूर्ति के नीचे बने तहखाने से हथियार के साथ भारी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद किया है।इस मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। दरअसल इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कोतवाली थाना क्षेत्र के मुंगेर बड़ी दुर्गा महारानी के मंदिर से सटे रवि शर्मा के आलीशान घर में अवैध रुप से शराब का बड़ा कारोबार चल रहा है।

इस सूचना के आधार पर मुंगेर एसपी आशीष भारती के आदेश पर पुलिस के विशेष टीम ने छापेमारी की। पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो घर के अंदर बने मंदिर में भगवान की मूर्ती के नीचे बने छोटे तहखाने से एक पिस्टल और 37 जिंदा कारतूस को बरामद किया। साथ ही घर में बने तीन तहखानों से पुलिस ने भारी मात्रा में झारखंड और छत्तीसगढ़ की बनी विदेशी शराब बरामद किया है।
मंदिर के नीचे तहखाने ऐसे बने थे कि वे बाहर से मारवल की जमीन लग रहे थे पर जब मारवल को हटाया गया तो उसमें से हथियार और शराब बरामद हुआ। इसके आरोप में पुलिस ने घर की मालकिन रवि शर्मा की मां आशा देवी को गिरफ्तार कर लिया है।मुंगेर एसपी आशीष भारती के अनुसार बड़ी दुर्गा मां के मंदिर की आड़ में शराब का कारोबार चल रहा था। मंदिर परिसर में ही घर होने के कारण किसी को भी कोई शक नहीं हो पा रहा था कि वहां कोई शराब का भी कारोबार कर सकता था।

TOC NEWSयदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा. हमारा mob no 09893221036, 09009844445 & हमारा मेल है

E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

”टाइम्स ऑफ क्राइम” TOC NEWS 

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. –  98932 21036, 09009844445

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment