Pages

click new

Tuesday, February 21, 2017

महानायक को गुजरात के गधों का प्रचार बंद करने की दी सलाह


Image result for महानायक को गुजरात के गधों


TOC NEWS

नई दिल्ली: यूपी चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं। जहां PM नरेंद्र मोदी कई बार उत्तर प्रदेश के CM अखिलेश यादव पर कई बार तंज कस चुके हैं, तो वहीँ अखिलेश यादव भी उनकी चुटकी लेने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। आज CM अखिलेश यादव ने अपनी रायबरेली रैली में गुजरात टूरिज्म के एक विज्ञापन पर मौज ली। बता दें कि, इस विज्ञापन में अमिताभ बच्चन को दिखाया गया है, जो गुजरात के खास गधों की विशेषताएं बता रहे हैं। इसपर मौज लेते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि गुजरात के गधों का विज्ञापन करना बंद कीजिए।

Aap (PM) Ganga maiyya ko bohot maante ho, Ganga ki kasam khao aur bolo SP 24 ghante Banaras mein bijli de rahi hai ya nahin?: Akhilesh Yadav pic.twitter.com/MTcK2Q0yIL— ANI UP (@ANINewsUP) February 20, 2017

रैली के दौरान ही अखिलेश ने इस पूरे विज्ञापन को पढ़कर भी सुनाया। अखिलेश ने कहा कि- गुजरात के तो गधों का भी प्रचार किया जा रहा है और प्रधानमंत्री मुझ पर इल्जाम लगाते हैं। काबिल-ए-गौर है कि- एक जनसभा के दौरान PM मोदी ने सपा सरकार पर जनता का पैसा ‌व‌िज्ञापनों पर लुटाने की बात कही थी।

यह पहली बार है जब अखिलेश ने किसी चुनावी जनसभा में अमिताभ बच्चन का नाम लिया हो। गौरतलब है कि, अमिताभ की पत्नी और एक्ट्रेस जया बच्चन सपा सांसद हैं।इसके अलावा अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। अखिलेश ने पीएम मोदी के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें पीएम ने कहा था कि अगर रमजान पर 24 घंटे बिजली आती है तो दिवाली पर भी आनी चाहिए।

इसपर अखिलेश यादव ने कहा, 'आप गंगा मैय्या को बहुत मानते हो, गंगा की कसम खाओ और बोलो सपा 24 घंटे बनारस में बिजली दे रही है या नहीं।'

No comments:

Post a Comment