Pages

click new

Tuesday, February 21, 2017

मोदी विदेशों में जमा काला धन देश में लाएंगे-रामदेव


TOC NEWS 

भोपाल । योग गुरु बाबा रामदेव नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल होने के लिए सोमवार को सुबह भोपाल पहुंचे। यहां वीआईपी गेस्ट हाउस में उन्होंने मीडिया से मुलाकात की। इस दौरान विदेशों में जमा कालेधन पर बाबा रामदेव ने कहा कि मोदी सरकार को अभी तीन साल का समय हुआ है, उन्हें भरोसा है कि मोदी विदेशों में जमा काला धन देश में लाएंगे। केंद्र सरकार विदेश में जमा काले धन को वापस लाने के लिए कड़े कदम उठायेगी।

योगगुरु रामदेव ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार तीन साल पूरे करने जा रही है लेकिन अभी दो साल बाकी हैं। प्रधानमंत्री का पद काफी शक्तिशाली होता है और इस पद पर बैठा व्यक्ति कुछ भी कर सकता है। मुझे उम्मीद है कि विदेश से काला धन लाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी इन दो सालों में कोई बड़ा कदम जरूर उठायेंगे।
आज मध्यप्रदेश के अलिराजपुर में इस यात्रा में शामिल होने के पहले बाबा रामदेव ने राजधानी भोपाल में संवाददाताओं से कहा कि ये यात्रा पूरी तरह गैरराजनीतिक और आध्यात्मिक है क्योंकि नर्मदा किसी राजनीतिक दल, नेता या संत की नहीं, सबकी है। नर्मदा और प्रकृति के प्रति सबका दायित्व है। पहली बार एक मुख्यमंत्री अपने धार्मिक कर्तव्यों को निभा रहा है और ऐसे कार्यक्रम का समर्थन करना हमारा कत्र्तव्य है।
बाबा ने कहा कि, शासन ने मुझे बताया है कि नदी किनारे 1500 करोड़ की लागत से जल शोधन संयंत्र स्वीकृत किया गया है। नदी के दोनों किनारों पर पौधारोपण की भी बात है, किसान नदी किनारे खेतों की मेड़ में भी पौधे लगा सकते हैं, इसके लिए भी अनुमति दी गई है। नर्मदा सेवा यात्रा में किसान जितना भी आंवला यहां उगाएंगे, पतंजलि समूह उसे खरीदने की व्यवस्था करेगा।
मध्यप्रदेश में कोकाकोला की फैक्ट्री लगाए जाने के सवाल पर रामदेव ने कहा कि कोकाकोला शराब की तरह खतरनाक है। मध्यप्रदेश ही नहीं देशभर में इसे बंद किया जाना चाहिए। पानी में जहर मिलाकर यह कम्पनी बेच छद्म प्रचार के जरिए लोगों को बीमारी बेच रही है। इस पर रोक की जरूरत है।
नदियों की पवित्रता पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए सबसे जरूरी है कि आसपास नशा नहीं हो, प्रदेश सरकार ने नदी के दोनों किनारे पांच किलोमीटर तक शराब के ठेके नवीनीकृत नहीं करने की प्रतिबद्धता जताई है, उसकी भी सराहना की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि शराब पूरी तरह बंद होनी चाहिए, ये महात्मा गांधी का भी सपना था। शराब सामाजिक बुराइयों को जन्म देती है और व्यक्ति को अकर्मण्य बनाती है।
नदी किनारे अवैध खनन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि किसी भी नदी में अवैध खनन, कोई भी गैरकानूनी काम या अनैतिक आचरण अशोभनीय है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हवाला देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया है कि वे इस संबंध में भी निष्पक्ष होकर काम कर रहे हैं।
कांग्रेस को समर्थन करने से जुड़े सवाल पर बाबा रामदेव ने कहा कि,अगर कांग्रेस देश के लिए कुछ भी अच्छा करती है तो वे जरूर उसका समर्थन करेंगे। देश सबके लिए है और सबको बेहतरी के लिए काम करना चाहिए। मैं किसी एक पार्टी का समर्थक नहीं हूं। जो भी पार्टी अच्छा काम करेगी मैं उसका समर्थन करूंगा, चाहे वह भाजपा, कांग्रेस या अन्य कोई पार्टी हो।
नोटबंदी को उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का अच्छा कदम बताते हुए कि जल्दी ही इसके अच्छे परिणाम आएंगे। बाबा रामदेव ने कहा कि मैं 2000 रुपये के नोट को पसंद नहीं करता क्योंकि इससे भ्रष्टाचार बढ़ेगा। बाबा रामदेव ने कहा कि इसे ले जाना आसान है और अवैध लेन-देन में इसका आसानी से इस्तेमाल हो सकता है। 2000 के नोटों से रिश्वत लेने और देने वालों को आसानी होगी। इसलिए सरकार को इन्हें बढ़ावा देने के बजाय बंद करने पर विचार करना चाहिए।
लंबे समय से काले धन के खिलाफ मुहिम चला रहे बाबा रामदेव ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से देश में जमा काले धन पर तो चोट पहुंची है लेकिन विदेशों में जमा कालेधन पर कोई असर नहीं पड़ा है। सरकार को विदेशों में जमा कालेधन पर प्रहार करने की जरुरत है। बाबा रामदेव ने उम्मीद जतायी कि केंद्र सरकार विदेश में जमा काले धन को वापस लाने के लिए कड़े कदम उठायेगी।
पतंजलि के संस्थापक योगगुरु रामदेव ने पत्रकार वार्ता में शामिल होने पहुंचे सभी पत्रकारों को योग सिखाया। उन्हें प्राणायाम, अनुलोम-विलोम और अन्य योग सिखाने के साथ उन्होंने कहा कि इसे रोज करें ताकि खुश और स्वस्थ रहें। रामदेव ने इसे और लोगों तक पहुंचाने के लिए भी कहा।

No comments:

Post a Comment