Pages

click new

Tuesday, February 28, 2017

SBI, PNB, समेत कई सरकारी बैंकों में आज हड़ताल, जानिए क्यों?

TOC NEWS

भोपाल । देश के सरकारी बैंक आज बंद रहेंगे। नौ बैंक यूनियनों का प्रतिनिधित्व करने वाली यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने कई मांगों को लेकर मंगलवार को एक दिन के लिए हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है।

भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा सहित सार्वजनिक क्षेत्र के ज्यादातर बैंक इस हड़ताल के बारे में पहले ही ग्राहकों को सूचित कर चुके हैं। हालांकि प्राइवेट बैंक आइसीआइसीआइ, एचडीएफसी, एक्सिस और कोटक महिंद्रा बैंक में कामकाज सामान्य रहने की संभावना है।

ऑल इंडिया बैंक इंप्लॉईज एसोसिएशन (एआइबीईए) के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने कहा कि फंसे कर्जो का बढ़ना बैंकिंग उद्योग को प्रभावित करने वाला वास्तविक खतरा है। इस हड़ताल में 10 लाख से ज्यादा बैंककर्मी शामिल होंगे।

No comments:

Post a Comment