Pages

click new

Tuesday, February 21, 2017

Tata की नई कार से पूरी इंडस्ट्री में मचा हाहाकार, देगी 100 KM का माइलेज


TOC NEWS

देश की प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स मार्केट में लो बजट की कार को उतारने की तैयारी कर रही है। टाटा की इस कार का नाम है नैनो मेगापिक्सल। नई जनरेशन वाली नैनो मेगापिक्सल की सबसे खास बात यह है कि यह कार 100 किलोमीटर का माइलेज देगी। यह कार पेट्रोल के साथ-साथ बैटरी चालित भी है। इस कार की बैटरी मात्र 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। 

इतना ही नहीं इस कार को चार्ज करने के लिए आपको गाड़ी को खड़ी करने की जरूरत नहीं है क्योंकि टाटा की मेगापिक्सल में लीथियम आयन फास्फेट बैटरी लगी है जिससे पेट्रोल इंजन जनरेटर कार के चलते हुए भी चार्ज कर देता है। पेट्रोल इंजन जनरेटर बहुत कम फ्यूल कंज्यूम करता है जिससे कार का माइलेज सिर्फ पेट्रोल तक सीमित हो जाता है।

Related image

हालांकि इस कार का इंजन (325cc) ज्यादा दमदार नहीं है लेकिन इसकी एडवांस टेक्नोलॉजी इसे एक किफायती कार बनाती है। इस कार को जिनेवा में हुए 82वें मोटर शो में शोकेस किया जा चुका है और इस साल के अंत तक यह भारतीय बाजार में आ जाएगी। इस कार में 13 किला वॉट की लीथियम बैटरी लगी है तथा साथ ही इसमें 13.5 hp का इंजन है जो 500 Nm टॉर्क जनरेट करता है। कार की लंबाई-3505mm,चौड़ाई-1673mm और ऊंचाई 1405 mm है।


इस कार की कीमत के बारे में कंपनी की ओर से कोई आधिकारिका खुलासा नहीं हुआ है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी अनुमानित कीमत 5 लाख से 6 लाख रुपए के बीच में हो सकती है। मिडल क्लास लोगों के लिए यह कार एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है क्योकि 100 किलोमीटर का माइलेज तो बाइक नहीं दे पाती है।

No comments:

Post a Comment