Pages

click new

Tuesday, March 21, 2017

करिष्मा आत्महत्या : विश्वकर्मा समाज के पृतिनिधि मंडल ने गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा

Image may contain: one or more people, people standing, tree and outdoor
TOC NEWS
गाडरवारा जिला नरसिंहपुर 16 वर्षीय मासूस करिष्मा विश्वकर्मा के फांसी लगाकर आत्महत्या के मामले में सर्व विश्वकर्मा समाज के पृतिनिधि मंडल ने गृहमंत्री मध्य प्रदेश शासन, भोपाल के नाम ज्ञापन सौपा। हत्या के आरोपी शैलेन्द्र कौरव को फांसी की सजा दिलवाने और एस. आई. सहित थाना प्रभारी गाडरवाड़ा को सस्पैन्ड करने की मांग की।
गाडरवाड़ा थाना अन्तर्गत विश्वकर्मा परिवार की 16 वर्षीय मासूम करिष्मा विश्वकर्मा पिता श्री प्रमोद विश्वकर्मा की फांसी लगाकर आत्यहत्या के गम्भीर विषय के संदर्भ में आज दिनांक 20 मार्च 17 दिन सोमवार को सर्व विश्वकर्मा समाज समिति भोपाल म.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु विश्वकर्मा सहित समाज के गणमान्य लोगो के साथ माननीय गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर के बगले पर जाकर मंत्री जी के ओएसडी श्री सेंगर साहब को ज्ञापन सौपा और उन्होने तत्काल कार्यवाही का आश्वासन दिया।
ज्ञापन में आरोपी शैलेन्द्र कौरव को फांसी की सजा दिलाने की मांग की व अपने उत्तरदायित्व का सही से पालन न करने के अपराध में एवं मृतक के परिवारजनो का अनुचित शोषण करने के अपराध में एस. आई. और थाना प्रभारी गाड़रवाड़ा को सस्पैन्ड करने की मांग की। करिष्मा के हत्या के मामले को लेकर विश्वकर्मा समाज के प्रदेष अध्यक्ष ने कहा कि यदि मासूम को न्याय नही मिलता है तो पूरे मध्य प्रदेश की विश्वकर्मा समाज की सभी क्षेत्रीय समितियां मिलकर आन्दोलन करेंगे।
इस मौके पर समाज के पृतिनिधि मंडल मे ज्याला प्रसाद विश्वकर्मा, अवधनारायण विश्वकर्मा मनीष विश्वकर्मा गोर्वधन विश्वकर्मा बलराम विश्वकर्मा अमर सिंह गौंड़ सीताराम विश्वकर्मा सहित पतिनिेंधि मंडल ने गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही की मांग की। 

No comments:

Post a Comment