Pages

click new

Saturday, March 18, 2017

धनी आवादी , सार्वजनिक स्थलों से दूर आवंटित हो नवीन शराब दुकान - आशीष राय 


ashish rai.jpg दिखाया जा रहा है

राज्यपाल, मुख्यमंत्री,  कमिश्नर को भेजा ज्ञापन। 



TOC NEWS

नरसिंहपुर। सार्वजनिक स्थानों से शराब दुकानों के शहर से बाहर स्थांतरण की पहल में विगत वर्षों से संधर्षरत समाजसेवी संगठन श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष राय ने जनहित में राज्यपाल,मुख्यमंत्री,कमिश्नर को ज्ञापन भेजा जिसमे मांग की है की राज्य के अधिकांश प्रायःशहर में कालेज, स्कूलों के मार्गो के पास,धनी आवादी ,सार्वजनिक स्थलों के समीप देशी, विदेशी शराब दुकानों का संचालन किया जा रहा है जिनसे आये दिन क्षेत्र का माहौल खराब होता जा रहा है यहाँ से गुजरने वाले छात्र,छात्राएं विद्यार्थी,महिलाएं,पुरुष अपने आपको असहज महसूस करते है क्योकि शराबीतत्वो द्वारा यही शराब पीकर कई बार गाली गलोच, उत्पात मचाया जाता है जिससे दुर्धटना,जाम जैसा माहौल आये दिन देखने को मिलता है।

जिसका उदाहरण बड़े शहर के साथ सम्पूर्ण जिला एवं तहसील गाडरवारा में भी देखा जा सकता है जिसका साक्षो सहित पूरा शहर साक्षी है। जिसे आपके समक्ष पूर्व में भी हजारों हस्ताक्षर ज्ञापन की प्रतिलिपि भी प्रस्तुत कर चुका हूँ परन्तु उक्त दिवस तक कोई सराहनीय पहल नही हुई। अतः माननीय महोदय जनहित में आपसे पुनःअपील है कि इस बार कालेज, स्कूलों के मार्गो,धनी आवादी ,सार्वजनिक स्थलों से दूर नवीन शराब दुकानों का आवंटन किया जाये ताकि आमजन मानस को वर्षों की इस विकराल समस्या से निजात मिल सकें।

IMG_20170318_171302.jpg दिखाया जा रहा है

No comments:

Post a Comment