Pages

click new

Friday, March 17, 2017

देवरी में एक बड़ा हादसा टला ड्राइवर सहित यात्री सुरक्षित



TOC NEWS

देवरीकलां। देवरी नगर के सहजपुर तिराहे पर बनी डिवाइडर पर एक बस चढ़ गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बस की स्टेयरिंग फेल होने से बस सीधी डिवाइडर पर जा पहुंची जिससे बस के दो टायर बाहर निकल गए। हादसे के बाद बस में बैठे यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। इस कारण एक बड़ा हादसा टल गया।

बस दुर्घटना के मृतकों और घायलों को अब तक नहीं मिला पैसा
सागर। विगत चार मार्च को कजलीवन मैदान में संत रविदास महाकुम्भ आयोजित किया गया थां। उक्त कार्यक्रम से लौट रही बस की भीषण दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों और मृतको के परिजनों से पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने जानकारी ली।

इस दौरान श्री चौधरी को घायलों के परिजनों ने बताया किया दुर्घटना उपरांत सागर से इलाज हेतु भोपाल तो भेज दिया गया था परन्तु हम लोगों को पर्याप्त सुविधायें उपलब्ध नहीं करवाई गई इसके साथ ही दुर्घटना के बाद मृतकों, घायलों को जो आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की गई थी वह आज 12 दिन बीत जाने के बाद भी किसी को भी उक्त सहायता राशि मुहैया नहीं कराई गई हैं।

उन्होने कहा कि उक्त दुर्घटना के पीडि़त आर्थिक तंगी से गुजर रहे है वाबजूद इसके पीडि़तों की ओर शासन प्रशासन का ध्यान नहीं है। उन्होने दुर्घटना में मृत हुये मृतकों के परिजनों व घायलों को तत्काल घोषणा अनुसार आर्थिक सहायता मुहैया करने की मॉंग की है। मांग: का समर्थन राम जी दुबे, लगन सिंह, रामदयाल चौबे, पुरुषोत्तम शिल्पी, अशरफ खान, आरआर पारासर, राजेश दुबे, संजय सिंह, शेख समद, सत्येन्द्र दुबे, राजेश उपाध्याय, संदीप रावत आदि कांग्रेसजनो ने किया है।

No comments:

Post a Comment