Pages

click new

Monday, March 20, 2017

निगम ने गंदगी फैलाने और अतिक्रमण करने वालों पर की स्पॉट फाईन की कार्यवाही


TOC NEWS


भोपाल। नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भोपाल शहर को साफ एवं स्वच्छ शहर बनाने के दृष्टिगत सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाने हेतु निरंतर कार्यवाही की जा रही है साथ ही सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने, अतिक्रमण करने और गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही भी की जा रही है। निगम अमले ने सोमवार को अपर आयुक्त प्रदीप जैन के नेतृत्व में नगरयंत्री (द्रव) ए.आर. पवार और अतिक्रमण प्रभारी  प्रेमशंकर शुक्ला, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी आसिफ नजीर और सहायक यंत्री जैदी ने जोन क्र. 08 के अंतर्गत जहांगीराबाद बाजार, शब्बन चौराहा, जिंसी, नीम वाली सड़क आदि क्षेत्रों में 143 दुकानदारों के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही करते हुए 72 हजार 400 रुपये का स्पॉट फाईन वसूल किया।

कार्यवाही के दौरान अधिकारियों ने सड़कों पर गंदगी न फैलाने और अतिक्रमण न करने की हिदायत दी जबकि प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी राकेश शर्मा के नेतृत्व में संत हिरदाराम नगर बैरागढ़, भारत टॉकीज, लक्ष्मी टॉकीज रोड, बाल विहार, घोड़ा नक्कास, मंगलवारा, आजाद मार्केट, इतवारा, मुर्गी बाजार, इस्लामपुरा, बुधवारा, इब्राहिमपुरा एवं कलेक्टेऊट मार्ग आदि क्षेत्रों में दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर सड़कों एवं फुटपाथों पर अतिक्रमण करने तथा गंदगी फैलाने पर 522 प्रकरणों में 01 लाख 97 हजार 350 रुपये का स्पॉट फाईन वसूल किया और दुकानों के बाहर अतिक्रमण न करने और गंदगी न फैलाने की हिदायत दी। कार्यवाही के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अजय श्रवण, सौलत मो. खान, रविकांत औदिच्य, मो. काशिब, मो. साहब, महेश गौहर, मुन्नालाल सरवैया आदि मौजूद थे।

इसके अलावा प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी अशोक माहेश्वरी एवं राजीव सक्सेना ने महाराणा प्रताप नगर जोन क्र.-1 एवं जोन क्र.-2 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में अतिक्रमण एवं गंदगी करने वालों के विरूद्ध की गई कार्यवाही में 78 प्रकरणों में 01 लाख 68 हजार 400 रुपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की। कार्यवाही के दौरान निगम के स्वास्थ्य अधिकारी एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा दुकानदारों को समझाईश दी गई कि अपनी दुकानों के सामने डस्टबिन रखे और कचरे को सड़कों, नालियों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर न फैंके साथ ही दुकानों के बाहर बोर्ड एवं अन्य सामग्री को रखकर अतिक्रमण न करें अन्यथा नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जगदीश टांक, दिनेश पाल और किरण चौधरी आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment