Pages

click new

Monday, March 13, 2017

मौसी की रिपोर्ट पर सुसनेर पुलिस करेगी कुणाल की मौत का खुलासा

IMG-20170312-WA0004.jpg दिखाया जा रहा है
सुमित सिंह तोमर. जिला ब्यूरो चीफ आगर (मालवा) 
सुसनेर से गिरिराज बंजारिया की रिपोर्ट
मो.9617717441
TOC NEWS
सुसनेर (टीओसी) न्यूज़- पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक  10 /3/17   शुक्रवार को सविता पति मोहन पाटीदार उम्र 22 वर्ष निवासी धर्मपेट कॉलेज के पास काछीपुरा बजाज नगर पुलिस स्टेशन नागपुर (महाराष्ट्र) हाल मुकाम गाँव माणा थाना सुसनेर जिला आगर (मालवा) म.प्र. के द्वारा शिकायत करने के बाद सुसनेर पुलिस के द्वारा सविता की बहन यशोदा का लड़का कुनाल की मोत का  मर्ग कायम करने के बाद पुलिस जांच में जूट गई थी। शनिवार को सुसनेर एसडीएम जी.एस. डावर, एसडीओपी ओ.पी.शर्मा, टीआई सुनीता कटारा की मोजुदगी में गाँव माणा में कुनाल का शव जिस जगह गाड़ा गया था। उस जगह से निकाल कर शव तथा उसके शरीर से लिपटे हुए कपड़ो को मेडिकल जांच एंव डीएनए टेस्ट करवाने के लिए गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल  भेजा गया। 
सविता की शिकायत पर  कुनाल की मोत का मर्ग कायम कर कुनाल के शव को जमीन से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए सुसनेर अस्पताल भेजा था। लेकिन शव एक माह पुराना होने के कारण पीएम और डीएनए टेस्ट के लिए गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल भेजा गया हे। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुनाल की मोत का खुलासा हो पायेगा।
ओ.पी. शर्मा, एसडीओपी सुसनेर

No comments:

Post a Comment