Pages

click new

Friday, March 17, 2017

बिना किसी तर्क संगत कारण के ऋण प्रकरण निरस्त न करें-कलेक्टर श्री डी.व्ही.सिंह

आगर मालवा : ब्यूरो चीफ – सुमित सिंह तोमर

Mob. No. :  9406678687, 9425077270

TOC NEWS 

डीएलसीसी की बैठक सम्पन्न  

आगर-मालवा | कलेक्टर श्री डी.व्ही.सिंह की अध्यक्षता में गत दिवस कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में डीएलसीसी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल, आरबीआई के श्री देसाई, एलडीएम श्री परमार, नाबार्ड, कृषि विभाग,सहकारिता विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।    
 
कलेक्टर श्री सिंह ने शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं एवं स्व-रोजगार योजनाओं में हितग्राहियों को प्रकरणों की बैंकवार विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि हितग्राहियों के ऋण प्रकरण बिना किसी तर्क संगत कारण के निरस्त कर शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित किया जाता हैं, तो यह कृत्य अपराध की श्रेणी में आता है। इस संबंध में संबंधित बैंक के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों के स्वीकृत प्रकरण शत्प्रतिशत वितरित हो जाना चाहिए, अन्यथा कार्रवाई के लिये तैयार रहें।
उन्होंने बैंक के अधिकारियों से कहा कि हितग्राहियों के प्रकरणों में यदि किसी विभाग द्वारा रूचि नहीं ली जा रही है, तो उसकी जानकारी एलडीएम के माध्यम से दी जाएगी ताकि संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध भी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन प्रकरणों का बैंकों द्वारा वितरण बताया जा रहा है उसकी लिखित जानकारी प्राप्त कर उपलब्ध कराई जाए।

No comments:

Post a Comment