Pages

click new

Monday, March 20, 2017

उत्तर प्रदेश में नई सरकार बनते ही बदमाशों का तांडव शुरू, बीएसपी नेता की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश में नई सरकार बनते ही बदमाशों का तांडव शुरू, बीएसपी नेता की गोली मारकर हत्या

Toc News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला है और रविवार को योगी आदित्यनाथ ने मुख्यममंत्री के तौर पर शपथ भी ग्रहण कर ली है। योगी ने मुख्यमंत्री बनते ही विकास और राज्य में कानून व्यवस्था की प्रमुखता से बात की थी, लेकिन पहले ही दिन यूपी में गुंडागर्दी शुरू हो गई है।

बदमाशों ने इलाहाबाद में बहुजन समाज पार्टी के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इलाहाबाद में बीती रात एक बीएसपी के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई हत्या के बाद से बदमाश फरार बताये जा रहे हैं।

इसके साथ ही अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा भी नहीं हो सका है। यह घटना इलाहाबाद शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर मउआइमा इलाके की है, जहां बीएसपी के नेता मोहम्मद शमी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने इस घटना को करीब रात नौ से साढ़े नौ बजे के बीच अंजाम दिया है।

जानकारी के अनुसार मोहम्मद शमी अपने घर लौट रहे थे, तभी बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ कई राउंड गोलियां बरसा दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। लोग अब भाजपा की नई सरकार पर ही सवाल उठा रहे हैं। मोहम्मद शमी की हत्या क्यों की गई और इस वारदात में किसका हाथ है, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है।

फिलहाल हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। बता दें, शमी सपा के टिकट पर बाहुबली विधायक राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ चुके थे।

No comments:

Post a Comment