Pages

click new

Tuesday, March 14, 2017

'फीमेल कंडोम' के हैं ढेरों फायदें, फिर महिलाओं में क्यों है हिचक, इसे भी समझे

Image result for 'फीमेल कंडोम'

प्यार के पल दो प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होते है खासकर जब प्यार अपने चरम पर हो। प्यार और फिर संबंध बनाना एक बहुत ही प्यारा और सुखद अहसास होता है। क्योकि इस रिश्ते के कारण आपका रिश्ता मजबूत होता है और आप एक-दूसरे के करीब आते हैं।

TOC NEWS
आपस में संबंध बनाने के दौरान बेहद सावधानी आवश्यक होती है। आमतौर पर शारीरिक सुरक्षा और परिवार नियोजन के लिए और पुरुष 'कंडोम्स' का प्रयोग करते है। लेकिन अगर में बात करुं 'फीमेल कंडोम्स' की तो हमारी अधिकांश पाठिकाओं ने इसके बारे में सुना या पढ़ा तो होगा लेकिन शायद इसका प्रयोग या इसकी विस्तृत जानकारी उन्हें शायद ही पता हो।
मेरा मानना है जिस प्रकार पुरुष कंडोमके प्रति सजग है उसी प्रकार महिलाओं को भी 'कंडोम्स' के प्रति सजग होना जरूरी है। क्योकि ये ना सिर्फ उनकी सुरक्षा का विषय है बल्कि ये आधुनिक समय की मांग भी है। महिला कंडोम बनाने वाली कंपनी 'क्यूपिड' के अनुसार देश में महिलाओं में 'फीमेल कंडोम्स के प्रति जागरूकता के विषय में कई तथ्य सामने आए हैं।

फीमेल कंडोम के फायदे

फीमेल कंडोम्स का प्रयोग महिलाओं के सेक्सुअल हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होता है। फीमेल कंडोम्स के प्रयोग से अवांछित गर्भधारण के साथ ही HIV तथा कई अन्य शारीरिक रोगों से भी बचाव होता है।

प्रयोग का तरीका

इसके प्रयोग के लिए 'फीमेल कंडोम्स' को काफी हल्के हाथों से वजाइना के अंदर डाला जाता है। इसके प्रयोग से सीमेन एवं अन्य बॉडी फ्लूड शरीर में जाने से बचाता है। फीमेल कंडोम्स को संबन्ध बनाने से 8 घंटे पहले भी पहनकर रखा जा सकता है।
Image result for 'फीमेल कंडोम'

36% ही है 'फीमेल कंडोम्स' के सजग

'फीमेल कंडोम्स' निर्माण कम्पनी 'क्यूपिड लिमिटेड' ने मुम्बई में 18-50 आयु वर्ग के 10,000 लोगों पर एक सर्वेक्षण किया, जिनमें चौकाने वाले तथ्य सामने आए है। सर्वे के अनुसार सिर्फ 36% लोग ही 'फीमेल कंडोम्स' के बारे में जागरूक हैं। दूसरी और 64% लोगों ने इसके इस्तेमाल और इसकी जानकारी में रूचि दिखाई।

59% चाहते है 'फीमेल कंडोम्स' को ट्राई करना

तथ्य कहते है की 21% लोग अब भी 'मेल कंडोम्स' का ही प्रयोग करना चाहते है । 'फीमेल कंडोम्स' को 74% लोग मेडिकल स्टोर खरीदना चाहते हैं तो 26% लोगों ऑनलाइन खरीदने के इच्छुक है। इसके अलावा 19% लोग 'फीमेल कंडोम्स' से असहमत दिखे। 81% लोगों ने इसे प्रग्नेंसी के बचाव के लिए प्रभावी माना, तो लगभग 19% लोगों ने इसके जिज्ञासावश प्रयोग की बात कही।

इन्सर्ट करने में कठिनाई

'मेल कंडोम्स' का प्रयोग जितना आसान है उतना आसान 'फीमेल कंडोम्स' का प्रयोग नही हैं। महिलाओं ने माना के इन्हें वजाइना में डालना और वहां पर टिके रहना काफी मुश्किल होता है यही वजह है की अधिकतर महिलाएं इसके प्रयोग से बचती हैं।

जागरूकता की कमी

आपको पुरुष कंडोम्स से संबंधित विज्ञापन अखबारों में टीवी में या फिर अन्य जगह पर दिख जाते है जिसकी वजह से ये काफी पॉपुलर है और सभी इनके प्रति जागरूक भी हैं। इसके विपरीत आपने शायद ही 'फीमेल कंडोम्स' का प्रचार टीवी अथवा अखबार में देखा हो। मेरा मानना है की जागरूकता में कमी के कारण ही 'फीमेल कंडोम्स' के प्रति लोग सजग नही हुए है।

एक साथ न करें दोनों कंडोम्स का प्रयोग

'फीमेल कंडोम्स' के बारे में जागरूकता के साथ यह ध्यान में रखें कि 'मेल कंडोम्स' और 'फीमेल कंडोम्स' का इस्तेमाल दोनों पार्टनर साथ में न करें। ऐसा करने से कंडोम्स में घर्षण होने लगता है, जिससे ये फट भी सकते है।
Image result for 'फीमेल कंडोम'

No comments:

Post a Comment