Pages

click new

Tuesday, March 14, 2017

रद्द हो सकते हैं यूपी और उत्‍तराखंड के चुनाव, नए दावों का बजा बिगुल

Image result for ईवीएम में गड़बड़ी

TOC NEWS

नई दिल्‍ली। नतीजे आने के बाद कांग्रेस के नेताओं ने हार भी मान ली है। एक निजी चैनल से बात करते हुए कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा ने कहा है कि जनता का फैसला सिर आंखों पर है। उनका फैसला हमें मंजूर है। होली से पहले ही यूपी ने भगवा होली खेल ली जिससे होली का खुमार और भी सिर चढ़ कर बोल रहा है। भाजपा पार्टी अपने दम पर 325 सीटें हासिल कर इतिहास रच दिया है। मुस्लिम बहुल इलाके देवबंद में बीजेपी ने भारी जीत दर्ज की है। लेकिन अब देशभर सभी पार्टियों ने बीजेपी के खिलाफ ईवीएम में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए तेज आन्दोलन शुरू हो चुके है।

हार के बाद नजर आई ईवीएम में गड़बड़ी
मायावती ने BJP पर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी को कभी इतनी सीटें नहीं सकती थी। कई बार चुनाव आयोग को इस बारे में बताया गया था। मगर कोई एक्शन नहीं हुआ। ऐसे में चुनाव रद्द किया जाए।

महाराष्‍ट्र में भी ईवीएम का विरोध
पुणे, हाल ही में संपन्न महापालिका चुनाव में हारे सभी दलों के उम्मीदवारों ने EVM मशीनों में घोटाला होने का आरोप लगाया है। इस घोटाले के विरोध में पुणे में आज बीजेपी छोड़ सभी दलों के कैंडिडेट्स ने इवीएम मशीन की शव यात्रा निकाली। इस में सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए थे।

दरअसल पुणे समेत दस महापालिकाओं का चुनाव 21 फरवरी को हुआ था इसकी वोटिंग 23 तारीख को हुई थी। पुणे समेत दस महापालिकाओं का चुनाव 21 फरवरी को हुआ था इसकी वोटिंग 23 तारीख को हुई थी। पुणे में बीजेपी को 162 में से 98 सीटें मिली थी।

इसके बाद हारे हुए उम्मीदवारों ने इवीएम मशीन में घोटाले का आरोप लगाया था। इन उम्मीदवारों ने जनहित याचिका का दायर करने का फैसला भी किया था। इस बारे में आंदोलन से पहले एक बैठक भी हुई थी।

No comments:

Post a Comment