Pages

click new

Thursday, March 2, 2017

सनी लिओनी के कंडोम विज्ञापन बसों से हटाए जाएं, जानिए आखिर क्यों

Image result for सनी लियोन के कंडोम विज्ञापन
TOC NEWS
मुंबई। गोवा राज्य महिला आयोग ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए राज्य परिवहन की सभी बसों से सनी लियोनी के कंडोम विज्ञापनों को हटाने के निर्देश दिए हैं। ये फैसला एक गैर सरकारी संगठन रणरागिनी की याचिका पर लिया गया।
दरअसल राज्य सरकार की बसों पर पहले राज्य की योजनाओं के विज्ञापन थे जिन पर राज्य के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर की तस्वीर थी। राज्य में विधान सभा चुनाव के कारण लगी आचार संहिता के चलते सारे सरकारी विज्ञापन हटाने पड़े और उसकी जगह ले ली सनी लियोन के कंडोम के विज्ञापनों ने जो की राज्य महिला आयोग को नागवार गुजरी।
Image result for सनी लियोन के कंडोम विज्ञापन
महिला आयोग की अध्यक्ष विद्या तानवड़े ने कहा, रणरागिनी की शिकायत के आधार पर हमने केटीसीएल और जिलाधिकारी को नोटिस जारी किए हैं। उनसे बसों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों से कंडोम के विज्ञापन हटाने को कहा गया है, जिनमें सनी लियोनी की तस्वीर है।
रणरागिनी ने आयोग को कल दी अर्जी में महिलाओं को शर्मिंदगी से बचाने तथा उनके मान सम्मान की रक्षा के लिए कादम्बा बसों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगे गर्भनिरोधक के विज्ञापनों पर से महिला की तस्वीर हटाने की मांग की थी।
Related image
रणरागिनी की राजश्री गादेकर ने कहा कि उन्हें इस बाबत कई महिलाओं से शिकायत मिली थी। केटीसीएल के प्रबंध निदेशक डेरिक नाटो ने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि जिन उत्पादों के विज्ञापन पर पाबंदी है उस सूची में कंडोम शामिल नहीं है।
Related image

No comments:

Post a Comment