Pages

click new

Monday, March 13, 2017

गोवा पहुंचे नितिन गडकरी, पर्रिकर होंगे CM!

Toc News
गोवा के चुनावी नतीजों में भले ही भाजपा दूसरे नंबर पर रही हो लेकिन प्रदेश में उसकी सरकार बनने की संभावना जताई जा रही है। राज्य में 13 सीटें जीतने वाली भाजपा, रविवार को ही सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक भाजपा को छोटी पार्टियों और कुछ निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिल गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी गोवा पहुंच चुके हैं और वह सरकार बनाने पर बातचीत करेंगे।

इसके साथ ही ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि मौजूदा रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर की गोवा के सीएम के रूप में वापसी हो सकती है। वहीं कांग्रेस भी राज्य में सरकार बनाने का दावा कर रही है। अपने इस दावे के साथ दोनों पार्टियों के नेता आज राज्यपाल से मिलेंगे। यह देखना रोचक होगा कि तीन निर्दलीय समेत अन्य दल किसके साथ जाकर सरकार बनाने में मदद करते हैं। ये दल हैं- राकांपा 1 सीट, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी 3 सीट और गोवा फॉरवर्ड पार्टी 3 सीट।
भाजपा ने शनिवार शाम ही दावा कर दिया था कि तीन निर्दलीय उसके साथ हैं। बाकी दलों ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। हालांकि महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी, भाजपा की सहयोगी रह चुकी है। खुद पार्रिकर ने भी चुनावी नतीजों के बाद इसके संकेत दिए हैं कि वे वापिस गोवा की बागडोर संभाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी जो तय करती है उससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कहूंगा। जो पार्टी कहेगी उसे मैं मानूंगा। इसके साथ ही पार्रिकर ने कहा कि भले ही भाजपा को स्पष्ट बहुमत न मिला हो लेकिन प्रदेश में उनकी सरकार बनने की पूरी उम्मीद है। गौरतलब है कि 40 सीटों की गोवा विधानसभा में, सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी तो 21 सीटों का बहुमत हासिल करना सीट।

No comments:

Post a Comment