Pages

click new

Tuesday, March 28, 2017

चेन्नई में चल रहे IFWJ के सम्मेलन में पहुंचे मलेशिया के शिक्षा मंत्री कमलनाथन


TOC NEWS

चेन्नई. चेन्नई जर्नलिस्ट यूनियन के तत्वावधान में 25 मार्च 2017 को इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट (IFWJ) के सम्मेलन का उद्घाटन मलेशिया के शिक्षा मंत्री कमलनाथन ने चेन्नई के कलांयिनवना आरंगम सभागार में किया. 

विशिष्ट अतिथि के रूप में तमिलनाडु के नामचीन शिक्षाविद श्री नटराजन रहे. इन्डियन फेडरेशन ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट के इस राष्ट्रीय सम्मेलन में IFWJ की उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, ओडिसा, बिहार, उत्तराखंड, आसाम, तमिलनाडु सहित कई यूनिट्स के साथियों ने मेहमानों का स्वागत किया.  IFWJ के अध्यक्ष बी बी मल्लिकार्जुनाइया की उपस्थिति में , उपाध्यक्ष हेमंत तिवारी महासचिव परमानन्द पांडेय ने कार्यक्रम का संचालन किया. सम्मेलन में पत्रकारों की सुरक्षा और उनसे जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा चल रही है.

मध्यप्रदेश से 40 पत्रकार शामिल हुए 


भोपाल से श्री अवधेश भार्गव जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश से पत्रकारो का दल जी टी एक्सप्रैस, तामिल नाडु एक्सप्रैस से पहुचा सम्मलेन में मुख्य रूप से पहुचने वालों में श्री राम विलास शर्मा, श्री एन पी अग्रवाल, श्री राजनारायण मिश्रा, श्री नन्द किशोर चौहान, श्री विनय जी डेविड, श्री कुंदन अरोरा, श्री मुकेश अहिरवार, श्री राजेश रजक, श्री सतीश सिंह, श्री संजय रायजादा, श्री हैदर खान , श्री उमेश नेक्स, श्री गिरिराज बंजरिया, सहित अन्य पत्रकार साथी पहुच रहे है।

No comments:

Post a Comment