Pages

click new

Saturday, April 29, 2017

जवानों की शहादतः 1,000 रुपये का चैक, कहा चूड़ियाँ खरीद कर PM मोदी को भेंट किजिए

Image result for स्मृति ईरानी MODI
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने स्मृति ईरानी को भेजा 
TOC NEWS // 29 APRIL 2017

गुरूवार तड़के जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना के कैंप पर बड़ा आतंकी हमला हुआ जिसमें भारतीय फौज के 1 कैप्टन सहित 3 जवान शहीद हो गए थे। इस बात को लेकर PM मोदी को भी लोगों ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जताई थी जब उन्होंने विनोद खन्ना को ट्वीटर पर श्रद्धांजलि दी थी।

इसके अलावा सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर मोदी सरकार लोग खासे नाराज हो रहे है। ताजा मामले में लखनऊ के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अजीत वर्मा ने स्मृति ईरानी को एक हजार रुपये का चैक भेजा है। ये चैक स्मृति ईरानी को इस खिलाड़ी ने इसलिए भेजा है जिससे की वह इन रुपयों से चूड़ियाँ खरीद कर PM मोदी को भेंट कर सकें।
आपको बता दे कि स्मृति ईरानी को चैक भेजने के पीछे 2013 में दिया गया उनका एक भाषण है जो उन्होंने उस समय के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ दिया था। उन्होंने एक जनसभा में बोलते हुए कहा था कि मन करता है कि केन्द्र की बैठी हुई कांग्रेस की इस सरकार को अपनी ये चूड़ियाँ भेंट कर दूं, और कहूं कि तुम पहन कर देखों जरा, वो इसलिए कि जब पाकिस्तान से आकर 10 लड़कों ने जब हम पर हमला किया, तो ये कांग्रेस पार्टी न सिर्फ तमाशा देख रही थी, बल्कि पाकिस्तान के आगे हाथ फैला रही थी कि हमें न्याय दो भय्या।
अपने इस भाषण में स्मृति ईरानी ने जोरदार तरीके से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमला बोला था और चूड़ियाँ भेंट करने की बात कहीं थी जिसके बाद काफी विवाद हुआ था। आज जब केन्द्र में मोदी सरकार है और परिस्थितियां फिर से उसी तरह की बन गई तब स्मृति ईरानी को अपना वादा याद दिलाने के लिए एथलिट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को सिल्वर मेडल दिलाने वाले इस खिलाड़ी ने बीजेपी की कपड़ा मंत्री को एक हजार रूपये का चैक भेजा है।
आपको बता दे कि गुरुवार (27 अप्रैल) को सुबह चार बजे के करीब हथियारों से लैस दो से चार आतंकवादियों ने सेना के 310 जीआर रेजीमेंट के कैंप पर हमला कर दिया था। हमले के दौरान आतंकी सेना की वर्दी में थे और उस समय जवानों का एक दल नियमित गश्त के लिए कैंप से बाहर जाने वाला था और रात को गश्त के लिए बाहर गए दल ने भीतर आना था।

 

No comments:

Post a Comment