Pages

click new

Wednesday, April 26, 2017

थाने के अंदर महिला ASI की प्रधान आरक्षक ने की पिटाई

Image result for थाने के अंदर महिला ASI की प्रधान आरक्षक ने की पिटाई
TOC NEWS

कोलगवां थाना में कुर्सी का विवाद, दोनों लाइन अटैच, एक-दूसरे को गालियां देते हुए जब मारपीट हो गई तो महिला एएसआई ने हंगामा कर दिया।

अनुशासन में रहने का पाठ पढ़ाने वाली पुलिस अपने ही घर में अनुशासन भूल बैठी। थाने के अंदर कुर्सी पर बैठने की जिद में महिला एएसआई और प्रधान आरक्षक के बीच जमकर हाथपाई हुई। दोनों को यह खयाल भी न रहा कि उनके अफसर भी वहीं पर मौजूद हैं। एक-दूसरे को गालियां देते हुए जब मारपीट हो गई तो महिला एएसआई ने हंगामा कर दिया।
कोलगवां थाना में शनिवार को हुए इस घटनाक्रम की खबर पाते ही सीएसपी सीताराम यादव पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक मिथलेश शुक्ला व एडिशनल एसपी रामेश्वर यादव को मामले से अवगत कराया। एसपी ने इस अनुशासनहीनता पर दोनों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर करने के आदेश देते हुए सीएसपी को जांच का जिम्मा सौंपा है।
शनिवार की सुबह करीब 11 बजे कोलगवां थाना में बने कमरे के अंदर कुर्सी पर बैठे नई बस्ती बीट प्रभारी प्रधान आरक्षक राजेन्द्र तिवारी किसी आपराधिक मामले की लिखा-पढ़ी कर रहे थे। इस बीच वहां सहायक उप निरीक्षक बेबी तरन्नुम पहुंचीं। उन्होंने राजेन्द्र को उठने के लिए कहा तो राजेंद्र ने काम करने की बात कहते हुए उठने से मना कर दिया। पहले से खुन्नस पाले बेबी ने गुस्से में आकर राजेन्द्र को गाली दी और हाथ मारते हुए उठने को कहा। यहां से बात बिगड़ गई। हालात मारपीट तक पहुंच गए।
एएसआई बेबी और राजेंद्र के बीच शुरू हुए विवाद की आवाज टीआई हेमंत विष्णु वर्वे के चेम्बर तक पहुंच रही थी। दोनों के बीच अपशब्दों के वार चल रहे थे। झूमाझटकी होते-होते कोई कुछ समझ पाता, इसके पहले ही तेज थप्पड़ की गूंज हुई। गौर किया तो महिला एएसआई नीचे गिर पड़ी थी। थाना स्टाफ दौड़ा और महिला एएसआई को उठाया तो वह भड़क गई। उसे टीआई ने बुलाकर कारण जानना चाहा तो रोते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया।
बेबी ने खुद बताया कि थाना में स्टॉफ ज्यादा और बैठने की जगह कम है। इसलिए उन्होंने कुर्सी में चेन लगाई थी ताकि वह वहां बैठकर अपना काम कर सके। इसी कुर्सी पर अपना हक जताने की जिद में विवाद हो गया। एसपी की फटकार के बाद दोनों का मेडिकल परीक्षण कराते हुए शिकायती आवेदन लेकर जांच में रखे गए हैं।
मारपीट के बाद महिला एएसआई ने टीआई के सामने खुले शब्दों में कहा, वह बेइज्जती सहन नहीं करेगी। आत्महत्या कर लेगी। बेबी का आरोप था कि राजेन्द्र ने उसे उठाकर पटक दिया है और मारपीट की है। टीआई वर्वे के समझाने पर भी बेबी नहीं मानी और मामला तूल पकड़ता गया। बेबी ने जब मीडिया को देखा तो खूब रोई और थाना के बाहर जाकर गिर पड़ी। इसे देखने वाले भी भौचक थे कि आखिर अपने ही थाना में पुलिस की ये क्या हरकत है।
महिला एएसआई व प्रधान आरक्षक को एसपी के निर्देश पर लाइन अटैच कर दिया गया। मुझे जांच सौंपी गई है। जल्द ही रिपोर्ट पेश कर दी जाएगी। दोनों की ओर से आवेदन मिले हैं। अभी एफआईआर नहीं की गई।

 

No comments:

Post a Comment