Pages

click new

Friday, April 28, 2017

आगर-मालवा : सुदुर सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता का दोषी सचिव निलम्बित

Image result for जिला पंचायत सीईओ श्री राजेश शुक्ल
रोजगार सहायक और उपयंत्री की सेवा समाप्त होगी 
TOC NEWS

आगर मालवा : ब्यूरो चीफ – सुमित सिंह तोमर

Mob. No. :  9406678687, 9425077270

आगर-मालवा | 27-अप्रैल-2017 जिला पंचायत सीईओ श्री राजेश शुक्ल ने बताया कि ग्राम किशनपुरा ग्राम पंचायत भादवा के ग्रामवासियों द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत स्वीकृत कार्य सुदुर सड़क किशनपुरा से मोहनसिंह के कुए तक निर्माण कार्य के संबंध मे अनियमितता की शिकायत की गई थी। 
शिकायत की जांच दो सदस्यीय दल से कराई गई। जांच दल द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में बताया कि पूर्व सरपंच के कार्यकाल मे कराये गये कार्य को वर्तमान सरंपच के कार्यकाल मे मस्टर जारी कर मजदूरो के खातो मे मजदूरी भुगतान किये जाने के मामले मे ग्राम रोजगार सहायक श्री उमराव सिंघानिया एवं उपयंत्री श्री विनोद विजयवर्गीय को अनियमितता का दोशी पाया गया। ]
जांच प्रतिवेदन के आधार पर तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत भादवा श्री अरूण कारपेंटर को तत्काल प्रभाव से निंलबित किया जाकर विभागीय जांच संस्थित की गई है। तत्कालीन  सरपंच के विरूद्ध धारा 40 का प्रकरण चलेगा ग्राम रोजगार सहायक श्री उमराव सिंघानिया एवं उपयंत्री श्री विनोद विजयवर्गीय की संविदा सेवाये समाप्त करने हेतु प्रकरण कलेक्टर जिला आगर-मालवा को प्रेषित किया गया है 
तथा सरपंच ग्राम पंचायत भादवा के विरूद्ध पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा-40 एवं सरपंच सचिव के विरूद्ध धारा 92 के अंतर्गत वसूली की कार्यवाही किये जाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आगर को प्रकरण भेजा गया है। 
 

No comments:

Post a Comment