नर्मदा के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति बढ़ रही जागरूकता
TOC NEWS
नरसिंहपुर, 08 अप्रैल 2017. ‘नमामि देवी नर्मदे- नर्मदा सेवा यात्रा’ के माध्यम से जिले के लोगों में नर्मदा के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति लगातार जागरूकता बढ़ रही है। यात्रा के दौरान गांव- गांव में लोग नर्मदा की निर्मलता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए हर संभव प्रयास करने और इसके लिए जनसमुदाय को प्रोत्साहित एवं प्रेरित करने की शपथ उत्साहपूर्वक ले रहे हैं। इसमें बड़ी संख्या में महिलायें भी शामिल हो रही हैं।
नर्मदा सेवा यात्रा जब जिले के करेली विकासखंड के ग्राम केरपानी पहुंची, तो गांव में उत्सव का माहौल था। लोग बड़ी उत्सुकता से यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे थे। यात्रा पथ को स्वागत एवं तोरण द्वारों से सजाया गया था। महिलायें सिर पर कलश लेकर यात्रा के आगे- आगे चल रही थी। यात्रा का ध्वज एवं कलश जैसे ही गांव में पहुंचा, लोगों ने बड़ी श्रद्धा से ध्वज एवं कलश का पूजन किया। घरों के सामने रांगोली सजाई गई और जगह- जगह पुष्प वर्षा की गई। गांव को वंदनवारों/ झंडियों से सजाया गया। कोई भी यात्रा के स्वागत में पीछे नहीं रहना चाहता था। बड़ी संख्या में महिलायें कार्यक्रम में शामिल हुर्इं।
गांव में यात्रा के प्रवेश के बाद जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विधायक श्री जालम सिंह पटैल ने नर्मदा के संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ दिलाई। उन्होंने जनसमूह को नर्मदा के संरक्षण के प्रति जागरूक रहने, तटों पर वृक्षारोपण करने, जल प्रदूषण की रोकथाम करने, जैविक खेती अपनाने, रासायनिक उर्वरकों एवं कीटनाशकों का उपयोग नहीं करने, कृषि वानिकी अपनाने, फलदार व छायादार वृक्षों हेतु पौधे रोपित करने, नशा मुक्ति के लिए प्रयास करने, नर्मदा की निर्मलता को बनाये रखने के लिए प्रयास करने और दूसरों को प्रेरित करने का संकल्प दिलाया। लोगों ने शपथ ली कि नर्मदा की निर्मलता अक्षुण्ण बनी रहे, इसके लिए हर संभव प्रयास करेंगे और जनसमुदाय को इस बारे में प्रोत्साहित एवं प्रेरित करेंगे।
श्री पटैल ने नशा करने के दुष्परिणाम बताये। उन्होंने कहा कि नशा करने से किसी भी प्रकार का कोई लाभ नहीं है। नशा हर दृष्टि से नुकसानदायक है। उन्होंने नशा मुक्ति के लिए संकल्पित होने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नशे के सेवन को हतोत्साहित करना हम सबका दायित्व है। उन्होंने अवैध शराब के विक्रय को रोकने पर बल दिया। उन्होंने युवाओं एवं महिलाओं से नशा मुक्ति के लिए सक्रिय योगदान देने का आग्रह किया।
साधु- संतों और विषय- विशेषज्ञों ने जनसंवाद के कार्यक्रम में लोगों से आग्रह किया कि वे नर्मदा के संरक्षण एवं संवर्धन की जो शपथ ले रहे हैं, उस पर अमल करें। नर्मदा के दोनों तटों पर पौधरोपण कर मां नर्मदा को हरी चुनरी ओढ़ायें। नर्मदा जल को प्रदूषित नहीं होने दें।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेड़े, साध्वी प्रज्ञा भारती, स्वामी बालकदास जी महाराज, अन्य साधु- संत, ठा. राजीव सिंह, डॉ. वंदना आर्य, अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक मप्र जनअभियान परिषद जय नारायण शर्मा ने किया।
स्वागत लक्ष्मी कार्यक्रम में बेटी का सम्मान
इस अवसर पर आयोजित स्वागत लक्ष्मी कार्यक्रम में ग्राम हथियाटोला की बेटी का नाम नर्मदेश्वरी रखा गया। नामकरण साधु- संतों व जनप्रतिनिधियों ने किया। बेटी नर्मदेश्वरी को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
नर्मदा महाआरती
जनसंवाद कार्यक्रम के पश्चात केरपानी में नर्मदा तट पर नर्मदा जी की महाआरती का आयोजन किया गया। नर्मदाष्टक और महाआरती के आयोजन में साधु- संतों के साथ मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेड़े, विधायक श्री जालम सिंह पटैल, साध्वी प्रज्ञा भारती, स्वामी बालकदास जी महाराज, अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुये।
भजन संध्या
नर्मदा महाआरती के बाद नर्मदा संरक्षण एवं पर्यावरण पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने भजनों का आनंद लिया।
No comments:
Post a Comment