Pages

click new

Monday, April 24, 2017

आगर मालवा : भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी आंगनवाड़ी

P_20170421_120946.jpg दिखाया जा रहा है
TOC NEWS
आगर मालवा // जिला संवाददाता 
सुमित सिंह तोमर  9406678687
TOC NEWS 

मध्य प्रदेश सरकार कितने ही दावे कर ले भ्रष्टाचार पर लगाम लगा ने के लिए लेकिन शासकीय अधिकारी एवं ठेकेदार की मिलीभगत से घटिया निर्माण कर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है इसी तरह का मामला देखने में आया है आगर जिले के नलखेड़ा तहसील में शासकीय विधायक आवास के पीछे निर्माणाधीन आरईएस विभाग की आंगनवाड़ी का।

जिसके अंतर्गत आरईएस विभाग के एसडीओ एवं साइट इंजीनियर द्वारा अपने कर्तव्य  से विमुख होकर ठेकेदार को ड्राइंग डिजाइन से हटकर  नियम विरुद्ध निर्माण करने की खुली छूट दे रखी है
Toc न्यूज़  की टीम जब आंगनबाड़ी निर्माण साइट पर पहुंची  तब साइट पर संबंधित विभाग का कोई भी जवाबदार अधिकारी मौजूद नहीं था ,और ना ही ठेकेदार, भगवान भरोसे काम चल रहा है इसके अलावा आंगनवाड़ी निर्माण में वहां पर भारी अनियमितता  पाई गई, जिसके अंतर्गत  आंगनवाड़ी की  छत में एक  ओपन बीम लगाया जाना था जिसे आंगनवाड़ी निर्माण कर रहे ठेकेदार के  कारीगर नेआंगनवाड़ी की  छत भरते वक्त ड्राइंग डिजाइन से हटकर ओपन  बीम को आंगनवाड़ी की छत में लगाया ही नहीं।   
 
आंगनवाड़ी की छत भरते वक्त संबंधित विभाग से एस डी ओ एवं साइट इंजीनियर ने साइट पर जाने की अपनी जवाबदेही नहीं समझते हुए ठेकेदार को बिना ओपन बीम लगाए आंगनवाड़ी की छत भरने की अनुमति दे दी। आंगनवाड़ी की छत भरा जाने  के बाद जब साइट इंजीनियर आंगनवाड़ी निर्माण  की जगह  पर गए तब उन्हें याद आया कि ठेकेदार द्वारा आंगनवाड़ी की छत में ओपन बीम लगाया  ही नहीं है ।
 
बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा ठेकेदार के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करने के बजाय मामले की लीपापोती करने के लिए तुरंत आनन फानन में  आंगनवाड़ी की दीवाल मैं ऊपर की तरफ  दो छेद कर तार लगाकर अंदर ईट से भर कर, ईंटों के ऊपर से प्लास्तर का कार्य चालू कर दिया । यह  ओपन  बिम  ड्राइंग  डिजाइन के अनुसार दिखाने के लिए लगाया गया है जिसका कोई उपयोग नहीं है अब यह ओपन बीम मात्र शो पीस की भांति लटका हुआ है

इस घटिया निर्माण के चलते भविष्य में कभी आंगनवाड़ी की छत गिरती है तो जन धन हानि होने की पूरी पूरी संभावना है इसका जवाबदार कौन होगा?

जो अोपन बीम आंगनवाड़ी की छत भरने से पहले लगाया जाना था जिससे आंगनवाड़ी की  छत की मजबूती होनी थी। उसे बाद में  गिट्टी सीमेंट की जगह  ईट लगाकर ऊपर से बालू रेत सीमेंट का प्लास्तर कार्य करवा कर, नियम विरुद्ध कार्य की लीपापोती की जा रही है, जोकि आरईएस विभाग के नियमों के विरुद्ध है।
मामले की जानकारी लेने पर जब साइट इंजीनियर जाटव जी से पूछा गया तो उन्होंने अपनी जवाबदारी से पल्ला झाड़ते हुए कहा कार्य ड्राइंग डिजाइन के अनुसार हो रहा है और आंगनवाड़ी निर्माण कर रहे ठेकेदार का कारीगर ओपन बीम लगाना भूल गया था ,जिसे हमने कंप्लीट करवा कर कोट बीम भरवा दिया है। और कोड बीम के नीचे तो टॉयलेट की दीवार भी खड़ी होगी।
साइट इंजीनियर जाटव का फोटो नीचे
Screenshot_20170423-171046.jpg दिखाया जा रहा है

No comments:

Post a Comment